Bihar के Nalanda जिले के Pawapuri में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कपड़ों के कारोबार में घाटा झेल रहे Dharmendra Kumar ने लगातार बढ़ते debt pressure और साहूकारों की harassment से तंग आकर Friday को खुद के साथ-साथ अपनी wife और तीन बच्चों को poison खिला दिया।
Hospital में इलाज के दौरान उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि Dharmendra की हालत critical बनी हुई है।
Business Loss बना हादसे की वजह
Dharmendra पहले masonry का काम करता था, लेकिन बाद में उसने कपड़ों की दुकान (Shree Kali Maa Saree Center) खोली। Business में नुकसान होने के बाद उसने local moneylenders से करीब 5 लाख रुपये का कर्ज ले लिया। बढ़ते ब्याज और harassment की वजह से वो mentally टूट गया था।
छोटे बेटे ने बचाई अपनी जान
Family में सबसे छोटे बेटे Satyam ने poison खाने से मना कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। वही इस पूरी घटना का eye-witness भी बना। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि उसके पिता ने सबको Sulphas की गोलियां खिलाईं।
Police जांच में जुटी
Police के अनुसार, अब तक की जांच में सामने आया है कि साहूकार Dharmendra और उसके परिवार को लगातार धमका रहे थे और abusive language का इस्तेमाल करते थे। FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने कहा है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि किस तरह financial burden और social pressure मिलकर एक entire family को बर्बाद कर सकते हैं।