Asia Cup 2025 का Final 28 September को Dubai International Cricket Stadium में खेला जाएगा, जहां India और Pakistan पहली बार इस Tournament के Title Clash में आमने-सामने होंगे। Team India का लक्ष्य होगा कि Pakistan को लगातार तीसरी बार हराकर 9th Asia Cup Trophy अपने नाम करे, जबकि Pakistan की Team इस बार History बदलने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
मानसिक Pressure Factor
India vs Pakistan Clash हमेशा High Voltage रहा है। Cricket Experts का मानना है कि Pakistan अक्सर India के खिलाफ Mental Block और Pressure का शिकार हो जाता है। हालांकि Pakistan Head Coach Mike Hesson ने कहा, “अगर हमें जीतना है तो India को लंबे समय तक Pressure में रखना होगा, वरना वो Control ले लेंगे और उन्हें हराना मुश्किल हो जाएगा।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिछले मुकाबले में Abhishek Sharma की Exceptional Batting ने भारत को जीत दिलाई थी।
Team India के Key Players
Super 4 Stage में India ने दमदार Performance देकर Final में जगह बनाई। Young Opener Abhishek Sharma ने 200+ Strike Rate से रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है। वहीं Spinner Kuldeep Yadav ने अब तक Tournament में 13 Wickets लिए हैं और Pakistan के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
Cricket से परे Politics का असर
India vs Pakistan Final सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है। Border Tension, Political Statements और ICC द्वारा लगाए गए Fines ने इस Match को और Controversial बना दिया है। अमेरिकी लेखक Mike Marqusee के शब्दों में यह “War Without Bullets” जैसा है।
Team India का 9th Title Mission
India पहले ही 8 बार Asia Cup जीत चुकी है और अब उसकी नजर 9th Title पर है। दूसरी ओर Pakistan को उम्मीद है कि उनका Bowling Attack इस बार India को रोक पाएगा।