Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

तेजस्वी यादव ही होंगे Grand Alliance के मुख़्यमंत्री चेहरा Congress Leader Akhilesh Singh ने खत्म किया Suspense.

The CSR Journal Magazine
 बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर Mahagathbandhan ने अपने Chief Ministerial Candidate पर छाया सस्पेंस आखिरकार खत्म कर दिया है। Congress के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि अगर महागठबंधन की ओर से कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सिर्फ तेजस्वी यादव ही होंगे।
गुरुवार देर रात अखिलेश सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब दो घंटे तक चली, जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति और सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वह हमारे गठबंधन के स्वाभाविक नेता हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस और RJD के बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है और Seat Sharing को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। हम पहले भी साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं, और इस बार भी सामंजस्यपूर्ण तरीके से आगे बढ़ेंगे,

कांग्रेस ने पहली बार खोली जुबान

अब तक कांग्रेस की ओर से CM Candidate को लेकर चुप्पी साधी गई थी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष अक्सर इस सवाल को टालते रहे थे, यह कहते हुए कि इसका निर्णय ‘बैठक के बाद’ लिया जाएगा। लेकिन अब पार्टी की CWC के सदस्य और बिहार के अनुभवी नेता अखिलेश सिंह ने औपचारिक रूप से Tejashwi Yadav के नाम पर मुहर लगाकर एक स्पष्ट संदेश दे दिया है।

सीट शेयरिंग पर भी दिखा भरोसा

अखिलेश सिंह ने कहा कि “सीटों के बंटवारे में कोई अड़चन नहीं आएगी। हमारे बीच विचारधारा की समानता है और हम एक लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं – बिहार से BJP सरकार को हटाना।”

खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष की नाराजगी पर टिप्पणी

जब उनसे कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के हालिया बयान पर सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “सच बात हमेशा चुभती है। खड़गे जी ने कोई गलत बात नहीं कही है, लेकिन BJP को सच्चाई बर्दाश्त नहीं होती।”
इस बयान के साथ साफ हो गया है कि महागठबंधन अब CM Face को लेकर एकजुट है और सीटों के तालमेल को लेकर भी कोई बड़ी अड़चन सामने नहीं आने वाली है। तेजस्वी यादव अब महागठबंधन के निर्विवाद नेता के रूप में उभर चुके हैं।

Latest News

Popular Videos