जहानाबाद में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम में चार घंटे की देरी से पहुंचने के बावजूद, तेजस्वी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार का जाना अब तय है, क्योंकि यह भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से कमजोर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है, और इसी को रोकने के लिए वे इस यात्रा पर निकले हैं।
बिहार में ‘फोटोकॉपी की सरकार’ हैं नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को “फोटोकॉपी की सरकार” कहकर मजाक उड़ाया और कहा कि उनकी पार्टी द्वारा घोषित सभी योजनाओं को नीतीश सरकार कॉपी कर रही है। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो सभी योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुंचेंगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि लोगों को मुफ्त बिजली और पानी मिलेगा, और “माई बहिन योजना” के तहत लाभार्थियों को ₹2500 दिए जाएंगे। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत मिलने वाले ₹10,000 के झांसे में न आने की सलाह दी, क्योंकि उनके अनुसार, चुनाव के बाद सरकार यह पैसा वापस वसूल लेगी।
जहानाबाद में विधायक का विरोध: ‘हटाओ-बचाओ’ के नारों से गरमाई सियासत
इस जनसभा में जहानाबाद के स्थानीय विधायक सुदय यादव को कुछ लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मंच के पास कुछ लोग “सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ” लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे, जबकि दूसरा समूह उनके समर्थन में नारे लगा रहा था। इस विरोध ने मंच पर मौजूद अन्य नेताओं का ध्यान खींचा और सभा में तनाव का माहौल बना दिया।
सुरक्षा हुई ध्वस्त: तेजस्वी के मंच पर आते ही बेकाबू हुई भीड़, टूटी बैरिकेडिंग
जैसे ही तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। स्थानीय विधायक सुदय यादव ने भीड़ को माइक से आगे आने की अपील की, जिसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के बिल्कुल नीचे आ गए, जिससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।