केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा विस्फोट किया है। गया में सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ‘पागल’ करार दिया, जो तेजस्वी के उस बयान पर पलटवार था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी और जेडीयू SC/ST वर्ग के प्रति ‘नकारात्मक सोच’ रखते हैं।
मांझी ने सीधे-सीधे तेजस्वी के पिता, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए अपने पुराने दर्द को ताजा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘उनके पिताजी (लालू यादव) ने ही मुझे दलित समझकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था।’
दलित CM को हटाने का दर्द: मांझी ने याद दिलाई लालू-राबड़ी युग की ‘तानाशाही’
जीतन राम मांझी ने याद दिलाया कि कैसे लालू यादव उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटवाने के लिए 35 विधायकों के साथ राज्यपाल और यहाँ तक कि महामहिम राष्ट्रपति के पास भी गए थे। उन्होंने कहा, “ये बातें तेजस्वी यादव भूल जाते हैं, लगता है उनका दिमाग इधर-उधर हो गया है।”
‘चरवाहा विद्यालय’ और ‘लाठी में तेल’: लालू की नीतियों पर मांझी का तंज
मांझी ने लालू यादव की पुरानी कार्यशैली पर भी तीखे तंज कसे। उन्होंने कहा कि लालू यादव पहले ‘चूहा पकड़ने वाले, मेंढक खाने वालों, बकरी चराने वाले पढ़ना-लिखना सीखो’ जैसी बातें कहते थे, लेकिन अपने शासनकाल में उन्होंने क्या किया?
मांझी ने सवाल उठाया कि लालू ने केवल चरवाहा विद्यालय खोले और लोगों को ‘लाठी में तेल पिलाया’ और ‘लाठी भांजवाई’। यह कहकर उन्होंने संकेत दिया कि लालू परिवार का दलितों और गरीबों के प्रति सच्चा सरोकार कभी नहीं रहा।
एनडीए की वापसी का दावा: मांझी ने दिया कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
जीतन राम मांझी ये बयान दशरथ मांझी के गाँव गहलौर (अतरी विधानसभा) में हम के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दे रहे थे। उन्होंने इस दौरान झकझोर झूमर प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर मांझी ने पूरा विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं का जोश देखकर लग रहा है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share