app-store-logo
play-store-logo
November 21, 2025

दुबई एयर शो में Tejas Fighter Jet क्रैश, पायलट की मौत

The CSR Journal Magazine
भारतीय वायुसेना का स्वदेशी लड़ाकू विमान Tejas Fighter Jet शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हो गया। दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। घटना से एयर शो में अफरा-तफरी मच गई और रनवे के पास दर्शकों ने हवा में धुएँ का घना गुबार उठता देखा।
IAF ने बयान जारी कर कहा कि वे इस दुखद समय में पायलट के परिवार के साथ खड़े हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है।

घटना कैसे हुई?

यह हादसा Al Maktoum International Airport, Dubai में हुआ, जहाँ Tejas का फ्लाइंग डेमो चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे विमान अचानक तेजी से नीचे आने लगा और कुछ ही सेकंड में जमीन से टकराकर आग की लपटों में घिर गया।
वीडियो फुटेज के अनुसार विमान एक negative G-force turn से गुजर रहा था। Negative G-force वह स्थिति होती है जिसमें पायलट को गुरुत्वाकर्षण की दिशा के विपरीत बल का अनुभव होता है। इस maneuver से उबरने में विफल रहना दुर्घटना की वजह माना जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।
यह एअर शो दुबई का biennial Dubai Air Show है, जिसे दुनिया के सबसे बड़े aviation exhibitions में गिना जाता है। इस वर्ष शो में Emirates और FlyDubai जैसी कंपनियों ने बड़े स्तर पर अरबों डॉलर के aircraft deals की घोषणाएँ की थीं।

Tejas Fighter Jet – भारत की स्वदेशी ताकत

HAL द्वारा विकसित Tejas एक 4.5 Generation Multi-role Combat Aircraft है। यह वायु रक्षा, ऑफेंसिव एयर सपोर्ट और close-combat operations में बेहतर प्रदर्शन करता है।
इसकी खासियतें:
हल्का और compact डिजाइन
उच्च गतिशीलता (maneuverability)
modern avionics
advanced weapon systems
Tejas कार्यक्रम भारत की long-term defense strategy का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विदेशी fighter aircraft पर निर्भरता कम करना और घरेलू सैन्य तकनीक को मजबूत करना है।
2016 में इसे IAF की पहली स्क्वाड्रन No. 45 “Flying Daggers” में शामिल किया गया।

इससे पहले भी हुआ था Tejas का क्रैश

23 साल के सफर में Tejas का इतिहास काफी सुरक्षित रहा है। इसका पहला test flight 2001 में किया गया था। हालांकि मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में पहली बार Tejas क्रैश हुआ था, लेकिन उस मामले में पायलट समय पर इजेक्ट होकर सुरक्षित बच गए थे।

दर्शकों में दहशत, IAF जांच में जुटी

रनवे के समीप बने दर्शक मंचों से लोगों ने यह हादसा अपनी आँखों से देखा। जैसे ही विमान जमीन पर गिरा, काले धुएँ का गुबार उठने लगा और दर्शकों में चीख-पुकार मच गई। सुरक्षा कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे।

IAF ने क्या कहा

“Indian Air Force deeply regrets the loss of life and stands with the bereaved family. A court of inquiry has been ordered to ascertain the cause.”
यह घटना भारतीय रक्षा और aviation तकनीक के लिए एक बड़ा सदमा है। अब पूरी उम्मीद जांच रिपोर्ट पर है, जो यह बताएगी कि दुर्घटना तकनीकी खराबी, pilot error, या किसी अन्य operational reason से हुई।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos