राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सार्वजनिक रूप से मर्यादा का पाठ पढ़ाया है। दोनों भाइयों के बीच वैचारिक और राजनीतिक विरोध अब खुलकर सामने आ गया है। दशहरे के अवसर पर, तेज प्रताप ने तेजस्वी को राम और लक्ष्मण का उदाहरण देते हुए नसीहत दी और बड़े भाई का सम्मान करने की बात कही।
महुआ जाते समय पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा, “तेजस्वी छोटे भाई हैं, तो उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए। उन्हें राम और लक्ष्मण के अंतर को समझना चाहिए। कौन राम है और कौन लक्ष्मण है, यह उन्हें समझना होगा।”
जयचंद के बहकावे में न आएं छोटे भाई: तेजप्रताप का सीधा हमला
तेज प्रताप ने आगे कहा कि हो सकता है कि कोई जयचंद तेजस्वी को समझा रहा हो, लेकिन उन्हें अपने बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए।
जब पत्रकारों ने तेजस्वी के इस आरोप का जिक्र किया कि तेज प्रताप ने 2024 लोकसभा चुनाव में उनके उम्मीदवारों के खिलाफ अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं, तो इसके जवाब में तेज प्रताप ने छोटे भाई को एक बार फिर मर्यादा का ज्ञान दिया। यह स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि दोनों भाइयों के बीच राजनीतिक खींचतान अब अपने चरम पर है।
RSS पर वार: ‘आजादी में कोई योगदान नहीं, हम गांधीवादी’
राजनीतिक मुद्दों पर बोलते हुए तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि RSS का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है। उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा, “महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ था, यह सब लोग जानते हैं। हम लोग गांधीवादी हैं।”
‘आई लव मोहम्मद’ पर स्टैंड: सभी धर्मों का सम्मान ज़रूरी
चुनाव लड़ने की रणनीति पर उन्होंने कहा कि वह दशहरे के बाद अपनी सीटों की संख्या के बारे में बता देंगे। साथ ही, उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर भी अपनी राय रखी और कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, “मोहम्मद साहब के लिए सम्मान है। उनका अपमान नहीं करना चाहिए। ‘आई लव मोहम्मद’ बोलने वाले को गिरफ्तार करना गलत सोच है।” उन्होंने ज़ोर दिया कि उनका काम सभी लोगों और धर्मों को साथ लेकर चलने का है। यानी, बिहार की राजनीति में लालू परिवार के भीतर का संघर्ष अब सार्वजनिक हो चला है, और आने वाले चुनाव में इसके गहरे राजनीतिक मायने हो सकते हैं।