बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने एक बार फिर इस विषय पर चर्चा छेड़ दी है। लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात के दौरान जब लालू ने उन्हें शादी करने की सलाह दी तो राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, “मेरे लिए भी एप्लीकेबल है।” इसके बाद तेजस्वी यादव की सलाह पर राहुल गांधी ने माइक लेकर कहा, “चल रही है (बात) इनके फादर के साथ।” इस बयान से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि 55 वर्षीय अविवाहित नेता क्या अब विवाह के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का हास्यपूर्ण संवाद: सियासी चर्चा में निजी बात
तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा था कि वे जल्द से जल्द शादी कर लें। इस पर राहुल गांधी ने तुरंत जवाब दिया, “मेरे लिए भी एप्लीकेबल है।” यह हल्का-फुल्का और हास्यपूर्ण संवाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लालू यादव ने भी राहुल को दाढ़ी न बढ़ाने और शादी करने की सलाह दी थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच की केमिस्ट्री ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस घटना ने दिखाया कि राजनीतिक चर्चा के बीच भी व्यक्तिगत रिश्तों और हास्य के लिए जगह है।
चिराग पासवान पर तेजस्वी यादव का तीखा वार: ‘हम जनता के हनुमान हैं, वो व्यक्ति विशेष के’
तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान के ‘कांग्रेस का पिछलग्गू’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान किसके हनुमान हैं, यह सबको पता है, लेकिन वे और उनकी पार्टी जनता के हनुमान हैं। तेजस्वी ने लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताते हुए कहा कि बात मुद्दों पर होनी चाहिए, न कि निजी आरोपों पर। इस बयान से बिहार की राजनीति में आरजेडी और एलजेपी-आर के बीच का टकराव खुलकर सामने आ गया है।
बिहार की राजनीति में नया मोड़: राहुल, लालू और तेजस्वी की मुलाकात से सियासी हलचल
बिहार में राहुल गांधी की यात्रा ने विपक्षी गठबंधन में नई ऊर्जा भर दी है। लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात ने यह संकेत दिया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ व्यक्तिगत सलाह और हास्य का आदान-प्रदान भी देखने को मिला, जिससे यह संदेश गया कि विपक्षी नेता न केवल राजनीतिक मंच पर, बल्कि निजी स्तर पर भी एक दूसरे के साथ हैं।