app-store-logo
play-store-logo
December 20, 2025

T20 World Cup Squad Announced सूर्यकुमार यादव कप्तान, गिल–जितेश बाहर ईशान किशन और रिंकू सिंह की दमदार वापसी

The CSR Journal Magazine
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी और खिताब बचाने का बड़ा लक्ष्य सामने होगा।
टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब 50 दिन से भी कम समय बचा है। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा और इसी टीम के साथ भारत जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगा। चयन बैठक बीसीसीआई मुख्यालय में हुई, जहां टीम संयोजन पर लंबी चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगी।

खिताब बचाने की चुनौती

भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप जीता था। अब सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया इतिहास रचने की कोशिश करेगी, क्योंकि अब तक कोई भी टीम टी20 विश्व कप का खिताब दोबारा नहीं जीत सकी है। घरेलू हालात में खेला जाना भारत के लिए बड़ा फायदा माना जा रहा है।

गिल बाहर, अक्षर बने उपकप्तान

इस टीम में सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को बाहर रखने का रहा। गिल अब तक टी20 टीम के उपकप्तान थे, लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें जगह नहीं मिली। उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। अक्षर पहले भी इस भूमिका में नजर आ चुके हैं और टीम मैनेजमेंट का उन पर भरोसा कायम है।

ईशान और रिंकू की वापसी

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और फिनिशर रिंकू सिंह की टीम में वापसी हुई है। ईशान किशन लगभग दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय टीम में लौटे हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट, खासकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।
वहीं, रिंकू सिंह को भी एक बार फिर मौका मिला है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मैच फिनिश करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, ईशान की वापसी के चलते जितेश शर्मा को टीम से बाहर होना पड़ा है।

संजू सैमसन होंगे विकेटकीपर

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने साफ किया कि संजू सैमसन टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे। गिल के बाहर होने के बाद यह भी तय हो गया है कि अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। अभिषेक और संजू की सलामी जोड़ी हाल के मैचों में काफी प्रभावी रही है।

कोई स्टैंडबाई खिलाड़ी नहीं

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कोई स्टैंडबाई खिलाड़ी नहीं रखा गया है। चूंकि टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाना है, इसलिए ट्रैवलिंग रिजर्व की जरूरत नहीं समझी गई।

भारतीय टीम (T20 World Cup)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर।
टीम चयन के साथ ही क्रिकेट फैंस की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत टी20 विश्व कप का खिताब बचाने का इतिहास रच पाएगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos