मोंथा चक्रवात की भयंकर मार से बिहार में चुनावी गतिविधियाँ पूरी तरह से थम गई हैं। पिछले तीन दिनों से जारी आंधी और मूसलाधार बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक दलों को भी खासा प्रभावित किया है।
खराब मौसम के चलते कई बड़े नेताओं के उड़नखटोले (हेलीकॉप्टर) उड़ान नहीं भर सके, जिसकी वजह से 23 चुनावी सभाएं रद्द करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, और अभिनेता-गायक पवन सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं की रैलियाँ रद्द हो गईं। कुछ नेताओं को तो जनता को मोबाइल के जरिए संबोधित करना पड़ा।
किसानों पर दोहरी मार: आफत बनी बारिश, चौपट हुई फसलें
मौसम की इस मार से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। तेज हवा और बारिश ने धान समेत कई खरीफ फसलों को भारी क्षति पहुंचाई है। कटनी के समय खड़ी फसलें गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि इससे पैदावार बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने भी राज्य के ज्यादातर जिलों में गरज और तेज हवा के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। खास तौर पर अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है।
तापमान में गिरावट: 26 जिलों में हुई झमाझम बारिश
बिहार के 26 जिलों में औसत 29.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अररिया में सर्वाधिक 31.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, किशनगंज (23.5 मिमी), मधुबनी (20.5 मिमी), मुंगेर और छपरा (19 मिमी), दरभंगा (18 मिमी), सुपौल (17 मिमी) और भागलपुर (14.7 मिमी) में भी अच्छी बारिश हुई।
इस बिगड़े मौसम की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बांका में सबसे अधिक तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और बाल्मीकि नगर में सबसे कम 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राहत की खबर: जानें कब छंटेगी आफत, कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से प्रदेश भर का मौसम साफ होने लगेगा। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, जिससे सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास बरकरार रहेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Border Security Force (BSF) achieved a major breakthrough against cross-border smuggling near the India-Bangladesh border in Malda district, seizing gold worth over ₹1...
The Awami League, the party of Bangladesh’s ousted Prime Minister Sheikh Hasina, has announced nationwide agitations and “resistance marches” until November 30, in response...