पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी तेज़ हो गई है। चुनावी समर के बीच आज पटना के होटल मौर्या में महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण संयुक्त प्रेस वार्ता होने वाली है, जिसका उद्देश्य सीट शेयरिंग समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक संयुक्त स्टैंड पेश करना है। हालांकि, इस प्रेस वार्ता से पहले ही कार्यक्रम स्थल पर लगा एक ख़ास पोस्टर राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
पोस्टर पॉलिटिक्स: क्या RJD बना रही है कांग्रेस पर दबाव?
दरअसल, इस पोस्टर में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव की इकलौती तस्वीर लगी है, जिस पर नारा लिखा है – ‘चलो बिहार, बिहार बदलें’। महागठबंधन के अन्य प्रमुख सहयोगी, खासकर कांग्रेस, के किसी भी नेता की फोटो नदारद है।
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन की प्रेस वार्ता से पहले क्यों छाई तेजस्वी यादव की ‘एकल’ तस्वीर?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि RJD इस रणनीति के तहत महागठबंधन के अपने सहयोगियों, विशेष रूप से कांग्रेस, पर एक प्रकार का दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। RJD के कुछ घटक दल तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा (CM Face) पहले से ही घोषित कर चुके हैं।

सीएम फेस पर महाभारत! पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी की फोटो, कांग्रेस ने साधी चुप्पी।
हालांकि, इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने अब तक स्पष्ट रुख नहीं दिखाया है। कांग्रेस लगातार यही कहती आई है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर स्थिति चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ़ की जाएगी।
महागठबंधन में आपसी मतभेद पहले से ही चरम पर हैं। लगभग 13 सीटों पर दोनों प्रमुख सहयोगी RJD और कांग्रेस के बीच तनातनी की ख़बरें हैं, और कई जगहों पर घटक दलों के प्रत्याशी एक-दूसरे के ख़िलाफ़ मैदान में उतर चुके हैं। तनाव की इस स्थिति को देखते हुए ही कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने बुधवार को आनन-फानन में पटना पहुँचकर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से मुलाक़ात भी की थी, लेकिन लगता है कि यह मुलाक़ात भी सभी समस्याओं का समाधान नहीं कर पाई।

महागठबंधन में तनातनी: अशोक गहलोत के पटना दौरे के बाद भी मतभेद बरक़रार?
प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव और अशोक गहलोत सहित ‘इंडिया अलायंस’ के कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं, लेकिन इस ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’ ने बता दिया है कि गठबंधन के अंदर सबकुछ सामान्य नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सीट शेयरिंग और नेतृत्व के सवाल पर आज प्रेस वार्ता में क्या कोई साफ़ संदेश दिया जाता है।


