जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इकलौते बेटे अम्बेश कुमार ने पैसों और पारिवारिक विवाद में अपने माता-पिता की सिलबट्टे से हत्या कर दी। हत्या के बाद शवों को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया गया। आरोपी वाराणसी जाकर गंगा स्नान करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्त जांच में पकड़ा गया।
पैसों के विवाद में हुआ खौफनाक हत्याकांड
पुलिस पूछताछ में अम्बेश कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर की रात माता-पिता से पैसों को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पहले मां बबिता देवी और फिर पिता श्याम बहादुर के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सबूत मिटाने के लिए शव बोरे में भरकर नदी में फेंके
हत्या के बाद आरोपी ने शवों को बोरे में भरा और अपनी कार से करीब आठ किलोमीटर दूर बेलाव घाट पहुंचा। वहां बोरे सहित दोनों शवों को गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शवों की तलाश के लिए 15 गोताखोरों की टीम लगाई है।


