अगर आप इस सर्दी में बर्फ से ढकी वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो Gulmarg आपके लिए Perfect Winter Destination बन सकता है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा गुलमर्ग इन दिनों Heavy Snowfall से ढका हुआ है। बर्फ की चादर में लिपटा यह हिल स्टेशन इस समय किसी स्वर्ग से कम नहीं दिख रहा। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही यहां देशभर से Tourists की भीड़ उमड़ने लगी है।
बर्फबारी से जन्नत बनी कश्मीर की वादियां
गुलमर्ग में इस वक्त लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरा इलाका सफेद बर्फ से ढक गया है। पेड़ों, घरों और सड़कों पर Snowfall की परत ने इसे किसी Fairyland जैसा बना दिया है। Temperature माइनस में पहुंच गया है और Local Administration ने Tourists को Safe Travel के लिए Advisory भी जारी की है। गुलमर्ग में इन दिनों Skiing, Snowboarding, Cable Car Ride जैसी Activities का मजा अपने चरम पर है। यही वजह है कि यहां Honeymoon Couples और Adventure Lovers दोनों की भीड़ बढ़ रही है।


