app-store-logo
play-store-logo
November 6, 2025

Gulmarg में हो रही है Snowfall सर्दियों में सस्ते में करें ‘Heaven on Earth’ की सैर, जानें Best Travel Plan

The CSR Journal Magazine
अगर आप इस सर्दी में बर्फ से ढकी वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो Gulmarg आपके लिए Perfect Winter Destination बन सकता है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत पहाड़ियों में बसा गुलमर्ग इन दिनों Heavy Snowfall से ढका हुआ है। बर्फ की चादर में लिपटा यह हिल स्टेशन इस समय किसी स्वर्ग से कम नहीं दिख रहा। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही यहां देशभर से Tourists की भीड़ उमड़ने लगी है।

बर्फबारी से जन्नत बनी कश्मीर की वादियां

गुलमर्ग में इस वक्त लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे पूरा इलाका सफेद बर्फ से ढक गया है। पेड़ों, घरों और सड़कों पर Snowfall की परत ने इसे किसी Fairyland जैसा बना दिया है। Temperature माइनस में पहुंच गया है और Local Administration ने Tourists को Safe Travel के लिए Advisory भी जारी की है। गुलमर्ग में इन दिनों Skiing, Snowboarding, Cable Car Ride जैसी Activities का मजा अपने चरम पर है। यही वजह है कि यहां Honeymoon Couples और Adventure Lovers दोनों की भीड़ बढ़ रही है।

कैसे बनाएं सस्ता Travel Plan

अगर आप Budget में Gulmarg घूमना चाहते हैं, तो थोड़ी Planning के साथ आप बहुत कम खर्च में यह Dream Trip कर सकते हैं। दिसंबर से फरवरी तक का समय Snowfall Lovers के लिए सबसे बेहतरीन है।

How to Reach

By Air: सबसे नजदीकी Airport श्रीनगर है, जो गुलमर्ग से लगभग 50 किमी दूर है।
By Road: श्रीनगर से Taxi या Shared Cab आसानी से मिल जाती है, जिसकी लागत 1500–2000 रुपये के बीच होती है।
By Train: जम्मू तवी नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जहां से Road Route द्वारा गुलमर्ग पहुंचा जा सकता है।

ठहरने के लिए संभावित बजट

गुलमर्ग में Budget से लेकर Luxury Hotels तक कई Options हैं।
Budget Hotels: ₹1500–₹3000 प्रति रात
Mid-range Hotels: ₹4000–₹7000 प्रति रात
Luxury Resorts: ₹10,000 रुपये से ऊपर

Places to Visit in Gulmarg

Gulmarg Gondola Ride – Asia की सबसे ऊंची Cable Car, जहां से बर्फीले पहाड़ों का Panoramic View दिखता है।
Apharwat Peak – Adventure Lovers के लिए Best Spot है, जहां Snow Activities खूब होती हैं।
St. Mary’s Church और Gulmarg Golf Course – Photography के लिए Perfect Location।

क्या तेयारी करके जनि है?

Warm Clothes, Gloves, Woollen Caps और Snow Boots साथ लेकर जाएं।
Local Food जैसे Rogan Josh, Kehwa, और Kashmiri Pulao ज़रूर ट्राई करें।
यदि आप Snowfall के दौरान जा रहे हैं, तो Vehicle Chains और Winter Tyres वाले Cab का ही इस्तेमाल करें।
इस सर्दी में अगर आप Natural Beauty, Adventure और Peace का Perfect Mix चाहते हैं, तो Gulmarg आपका इंतजार कर रहा है। यहां की बर्फ से ढकी वादियां, सफेद पहाड़ और खूबसूरत झीलें आपको सच में “Heaven on Earth” का एहसास दिलाएंगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos