बिहार सरकार ने आगामी चुनाव और बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए राज्य के छह प्रमुख नेताओं की Security Upgrade करने का फैसला किया है। इनमें Deputy CM Samrat Choudhary, Leader of Opposition Tejashwi Yadav, MP Pappu Yadav, MP Pradeep Kumar Singh, MLA Gyanendra Singh Gyanu और MLC Neeraj Kumar शामिल हैं। सोमवार सुबह गृह विभाग की Special Branch की ओर से इसकी Official Notification जारी की गई।
Rabdi Devi के आरोपों के बाद बढ़ी सुरक्षा
Former CM Rabdi Devi ने हाल ही में Assembly Session के दौरान दावा किया था कि उनके बेटे तेजस्वी यादव पर 4 बार Attack Attempt हो चुका है। उन्होंने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बार-बार Security Review की मांग की थी। अब सरकार ने इस पर संज्ञान लेते हुए तेजस्वी समेत अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
जानिए कौन नेता किस Security Category में रहेंगे:
Samrat Choudhary – Z Plus Security
Deputy CM Samrat Choudhary को अब Z Plus Security Cover प्रदान किया गया है। पहले वे Z Category के घेरे में थे। अब उनके हर कार्यक्रम में ASL Team तैनात रहेगी जो कार्यक्रम स्थल की Security Audit कर ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही नेता को शामिल होने की इजाजत देगी।
इस सुरक्षा श्रेणी में उन्हें NSG कमांडो, विशेष हथियारों से लैस जवान और एक बुलेटप्रूफ काफिला मिलेगा।
Tejashwi Yadav – Z Category Security
RJD Leader Tejashwi Yadav को अब Z Category Security दी गई है। पहले उन्हें Y Plus Security मिली थी। अब उन्हें ज्यादा संख्या में Armed Security Personnel, Escort Vehicle, और स्पेशल सुरक्षा प्रोटोकॉल मिलेंगे।
उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
Pappu Yadav – Y Plus Security
Purnea MP Pappu Yadav पिछले कई महीनों से Security Upgrade Request कर रहे थे। अब उन्हें Y Plus Category Security मिल गई है। इसमें उन्हें PSO के साथ एक Escort Vehicle और 11 सुरक्षाकर्मी मिलेंगे।
Pradeep Kumar Singh – Y Plus Security
Araria MP और BJP नेता Pradeep Singh को भी Y Plus Security Cover दिया गया है। वह क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं और कई बार उन्हें धमकियां मिलने की बात सामने आई थी।
Gyanendra Singh Gyanu – Y Category Security
BJP MLA from Barh ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को Y Category Security मिली है। इस श्रेणी में उन्हें PSO, सुरक्षा वाहन और एक छोटा काफिला मिलेगा।
Neeraj Kumar – Y Category Security
JDU MLC Neeraj Kumar को भी Y Category Security दी गई है। वे सरकार के प्रवक्ता भी हैं और विभिन्न मंचों पर पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
चुनाव से पहले सुरक्षा कड़ी
राज्य में आगामी Vidhan Sabha Chunav 2025 को देखते हुए नेताओं की Public Engagements, Rallies, और Political Campaigns तेज हो गई हैं। सरकार ने इन गतिविधियों में नेताओं की Safety and Protection सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया है।