app-store-logo
play-store-logo
October 9, 2025

Sambhar Lake Rajasthan नमक की नगरी में सर्दियों की रौनक, Flamingos और Star Gazing से सजा प्राकृतिक स्वर्ग

The CSR Journal Magazine
राजस्थान की सबसे बड़ी खारे पानी की झील Sambhar Lake सर्दियों के मौसम में एक बार फिर अपनी पूरी खूबसूरती के साथ देशभर के सैलानियों को अपनी ओर खींच रही है। नवंबर से फरवरी तक यहां पर्यटकों का रेला उमड़ पड़ता है। परिवारों, युवाओं और फोटोग्राफर्स के लिए यह जगह किसी dream destination से कम नहीं है। राजस्थान की इस अनोखी झील में जहां एक ओर flamingo birds का गुलाबी रंग बिखरता है, वहीं दूसरी ओर नमक के खेतों की चमक लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।

Flamingos का बसेरा प्रकृति का जीवंत नज़ारा

सर्दियों के महीनों में Sambhar Lake हजारों flamingos और अन्य प्रवासी पक्षियों का घर बन जाती है। नवंबर से फरवरी तक देश-विदेश से bird watchers और wildlife photographers इन खूबसूरत पक्षियों को देखने यहां पहुंचते हैं। झील की सतह पर जब गुलाबी flamingos झुंड बनाकर उड़ान भरते हैं, तो दृश्य किसी painting से कम नहीं लगता। पक्षी प्रेमियों के लिए यह अनुभव जीवनभर याद रहने वाला होता है।

Star Gazing के लिए Perfect Spot

रात के समय Sambhar Lake का आसमान तारों से भरा होता है। यह जगह star gazing और astrophotography के लिए देश की बेहतरीन लोकेशनों में से एक मानी जाती है। शहरों के प्रदूषण से दूर यह इलाका रात में बिल्कुल साफ और शांत होता है। कई travel bloggers और space enthusiasts यहां आकर night camping और milky way photography का आनंद लेते हैं।

नमक के खेतों की चमक Sambhar की पहचान

Sambhar Lake को भारत की “Salt City of Rajasthan” कहा जाता है। यहां नमक उत्पादन सैकड़ों साल पुराना है। जब सैलानी नमक के विशाल खेतों को पहली बार देखते हैं, तो वे रोमांचित हो उठते हैं। सूर्य की रोशनी जब इन नमक के खेतों पर गिरती है, तो पूरा क्षेत्र सफेद और सुनहरी चमक से जगमगा उठता है। यह दृश्य न सिर्फ अद्भुत होता है बल्कि राजस्थान की मेहनतकश परंपरा को भी दर्शाता है।

pic credit: Sanjay Malakar

Sunset और Sunrise का मोहक दृश्य

Sambhar Lake का sunrise और sunset पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक अनुभवों में से एक है। सुबह की सुनहरी किरणें और शाम की लालिमा जब झील के पानी पर पड़ती हैं, तो आकाश और धरती एक रंग में रंग जाते हैं। कई पर्यटक विशेष रूप से photography और reels बनाने के लिए इस समय का इंतजार करते हैं।

pic credit: Sanjay Malakar

Shakambhari Mata Mandir आस्था का केंद्र

Sambhar Lake के पास स्थित Shakambhari Mata Mandir हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यह मंदिर देवी शाकंभरी को समर्पित है, जिनके नाम पर झील का नाम Sambhar पड़ा। हर साल यहां Navratri और अन्य धार्मिक पर्वों पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर से झील का दृश्य बेहद मनमोहक दिखाई देता है।

पर्यटन और स्थानीय आजीविका का संगम

Sambhar Lake न सिर्फ राजस्थान का प्राकृतिक और सांस्कृतिक खजाना है, बल्कि यह स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का एक बड़ा साधन भी है। नमक उत्पादन, टूरिज्म, गाइड सर्विस और स्थानीय भोजन की दुकानों के माध्यम से हजारों परिवार अपनी जीविका चलाते हैं।
सर्दियों के मौसम में Sambhar Lake प्रकृति, आस्था और रोमांच का ऐसा संगम बन जाती है, जो हर सैलानी के दिल में बस जाता है। चाहे आप flamingo watching के शौकीन हों, star gazing के दीवाने या बस शांति की तलाश में हों राजस्थान की यह झील हर किसी को अपनी अनोखी खूबसूरती से मोह लेती है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos