बिहार में चुनाव आयोग के निर्देश पर गहन मतदाता पुनर्निरीक्षण का काम जारी है। इसको नकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए शरारती तत्वों के द्वारा आये दिन गलत तरीके से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिए जा रहे है। कुत्ते की तस्वीर लगे प्रमाणपत्र के वायरल होने बाद में अब अमेरिकी राष्ट्रपति की फोटो लगाकर निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया गया है।
बिहार में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान शरारती तत्वों ने अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम से किया आवेदन
मामला समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर अंचल की है जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगाकर आवास प्रमाणपत्र का आवेदन किया गया। इसमें आवेदनकर्ता का नाम डोनाल्ड जॉन ट्रंप लिखा है, जबकि गांव का पता हसनपुर और पोस्ट बाकरपुर थाना मोहिउद्दीननगर दर्शाया गया है। बतातें चलें कि 29 जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र संख्या BRCCO/2025/17989735 के माध्यम से डोनाल्ड जॉन ट्रंप के नाम से निवास प्रमाणपत्र का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें ग्राम हसनपुर, वार्ड संख्या 13, पोस्ट बाकरपुर, थाना-मोहिउद्दीननगर, प्रखण्ड मोहिउद्दीननगर, जिला-समस्तीपुर अंकित है। मामला सामने आने के बाद राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन की जांच के बाद 4 अगस्त को अस्वीकृत कर दिया।
आवेदन में फोटो, आधार संख्या और पते से की गई छेड़छाड़; आईटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
जांच में पाया गया है कि निवास प्रमाणपत्र के आवेदन के फोटो, आधार की संख्या, बार कोड और पता में छेड़छाड़ की गई है। मामले में एडीम ब्रजेश ने साइबर थाना पुलिस से शिकायत की बात कही है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर इस तरह का प्रयास किया गया है। आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज में भी छेड़छाड़ की गई है। यह आईटी एक्ट का उलंघन है। इसकी शिकायत स्थानीय साइबर थाना पुलिस से जा रही है। पुलिस दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share