app-store-logo
play-store-logo
September 30, 2025

Shirdi Sai Baba: शिरडी के साईं बाबा को भक्त ने अर्पित किए 13 लाख के झुमके

The CSR Journal Magazine
Shirdi Sai Baba: साईं बाबा की भक्ति में डूबे भक्त अपने आराध्य को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। बाबा के चरणों में भेंट चढ़ाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इसी कड़ी में आज एक खास भेंट शिरडी में देखने को मिली। पुणे जिले के नारायणगांव की रहने वाली साधना सुनील कस्बे ने अपनी आस्था और भक्ति का परिचय देते हुए साईं बाबा के चरणों में 123.440 ग्राम वजन के आकर्षक रूप से सजे सोने के झुमके अर्पित किए। इन झुमकों की कीमत लगभग 13 लाख 12 हजार 538 रुपये आंकी गई है। Shirdi Sai Baba News

पुणे की महिला भक्त का अनोखा दान, भव्य झुमके सीधे साईं चरणों में समर्पित

ये झुमके न केवल सोने से बने हैं बल्कि आकर्षक डिजाइन और सजावट के कारण देखने वालों का मन मोह लेते हैं। इन्हें विशेष रूप से साईं बाबा के लिए तैयार कराया गया था। साधना कस्बे ने इन्हें संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर को सौंपते हुए बाबा के चरणों में समर्पित किया। Shirdi Sai Baba शिरडी साईं बाबा संस्थान की ओर से साधना कस्बे के इस अनोखे दान और आस्था की सराहना की गई। संस्थान प्रबंधन ने कहा कि भक्तों के ऐसे योगदान से न केवल साईं मंदिर की सेवाएं और सुविधाएं बेहतर होती हैं बल्कि समाज के लिए चल रहे कई धार्मिक और सामाजिक उपक्रमों को भी बल मिलता है।

Shirdi Sai Baba: भक्तों की आस्था का प्रतीक

साईं बाबा देश और विदेश में करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैं। रोजाना लाखों श्रद्धालु शिरडी पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। भक्तों का मानना है कि बाबा को समर्पित हर दान उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लेकर आता है। पुणे की साधना कस्बे का यह अनमोल दान एक बार फिर इस बात का प्रतीक बन गया है कि साईं बाबा के भक्त उनके प्रति असीम प्रेम और श्रद्धा रखते हैं। यह भेंट केवल आभूषण नहीं बल्कि आस्था, भक्ति और समर्पण की मिसाल है। इस घटना से यह संदेश भी मिलता है कि साईं बाबा की कृपा में न कोई छोटा है, न बड़ा जो कुछ भी सच्चे मन से अर्पित किया जाता है, वह बाबा के लिए अमूल्य होता है।

Latest News

Popular Videos