लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ एक जनसभा को संबोधित किया। अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी का विवादित बयान: “वोट के लिए मोदी स्टेज पर आकर डांस भी कर देंगे!”
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर एक विवादित बयान देते हुए कहा कि “नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो, वो कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें, वो कर देंगे।”
राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब हमलावर हो गई है। पार्टी के कई नेताओं ने राहुल गांधी के साथ-साथ महागठबंधन पर भी तीखे हमले किए हैं।


