app-store-logo
play-store-logo
November 7, 2025

Bihar Elections 2025 के पहले चरण की वोटिंग में रिकॉर्ड 64.66% मतदान, 3.75 करोड़ मतदाताओं ने तय की 1314 उम्मीदवारों की किस्मत

The CSR Journal Magazine
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की Polling गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। Chief Electoral Officer (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल के अनुसार, इस चरण में कुल 64.66% voter turnout दर्ज किया गया, जो अब तक का रिकॉर्ड माना जा रहा है। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 121 constituencies पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVMs में बंद हो गई है।

उच्च मतदान ने बढ़ाई उम्मीदें

सीईओ गुंजियाल ने बताया कि Voting सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चली। कुल 45,341 polling stations पर वोटिंग कराई गई, जिनमें 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में थे। उन्होंने कहा कि “कुल 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह राज्य में लोगों की बढ़ती राजनीतिक जागरूकता को दर्शाता है।” चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान कुछ जगहों पर मामूली झड़पें हुईं, विशेषकर Lakhisarai और Saran में, लेकिन हालात तुरंत नियंत्रण में ले लिए गए।

हाई-प्रोफाइल सीटों पर रही नजर

पहले चरण की वोटिंग में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर दिग्गज नेताओं की साख दांव पर रही।
Raghopur seat से RJD नेता तेजस्वी यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज करने की कोशिश की। उनका मुकाबला BJP उम्मीदवार सतीश कुमार से है, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को हराया था।
Tarapur seat से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (BJP) मैदान में हैं, जहां उनका सीधा मुकाबला RJD के अरुण कुमार से है।
Lakhisarai सीट पर Deputy CM विजय कुमार सिन्हा लगातार चौथी बार जीत की कोशिश कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने अमरेष कुमार को प्रत्याशी बनाया है।
Mokama seat भी इस बार चर्चा में रही, जहां से जेल में बंद JD(U) नेता अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ RJD की वीना देवी मैदान में हैं।

नए चेहरों की एंट्री से चुनाव में नई ऊर्जा

इस बार के चुनाव में कई new entrants ने भी ध्यान खींचा है।
लोकगायिका मैथिली ठाकुर (BJP) पहली बार Alinagar से चुनावी मैदान में हैं।
वहीं Bhojpuri actor खेसारी लाल यादव (RJD) की Chhapra seat से एंट्री ने माहौल को और रोमांचक बना दिया है।

शांतिपूर्ण मतदान, कुछ जगहों पर बहिष्कार

सीईओ गुंजियाल ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल समाधान किया गया।
हालांकि, कुछ बूथों पर मतदान का boycott भी देखने को मिला, विशेष रूप से Buxar, Fatuha और Suryagarha में, जहां स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों ने विरोध जताया।
आगे का चुनावी कार्यक्रम पहले चरण के बाद अब 122 सीटों पर दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग बाकी है।
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। 14 नवंबर को मतगणना (Counting) की जाएगी, जिस दिन यह तय होगा कि NDA या Mahagathbandhan में से कौन बिहार की सत्ता पर काबिज होगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान से मतदाताओं का उत्साह स्पष्ट दिखा है, जो आगामी चरणों में भी चुनावी माहौल को और दिलचस्प बना देगा। बिहार के मतदाता इस बार विकास, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर अपनी राय स्पष्ट कर रहे हैं — और 14 नवंबर को आने वाला नतीजा तय करेगा कि बिहार की नई तस्वीर कैसी होगी।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos