app-store-logo
play-store-logo
August 16, 2025

बिहार में आज से शुरू हुआ Rajswa Mahabhiyan, जमीन से जुड़े दस्तावेजों के सुधार का मिलेगा मौका, घर-घर पहुंचेगी Revenue Department की टीम

The CSR Journal Magazine
बिहार सरकार ने आज से पूरे राज्य में Rajswa Mahabhiyan की शुरुआत कर दी है। यह विशेष अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसका उद्देश्य जमीन और Jamabandi Records में पारदर्शिता और सुधार लाना है। इस दौरान Revenue Department की टीमें घर-घर जाकर लोगों के भूमि से जुड़े दस्तावेजों की जांच करेंगी और जरूरत पड़ने पर ऑन द स्पॉट सुधार की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

जिले और प्रखंड स्तर पर लगेंगे Special Camps

अभियान के दौरान District और Block Level पर Revenue Camps आयोजित किए जाएंगे। हर शिविर में 10 टेबल, 10 Special Survey Amins, Laptops, और Internet Dongles उपलब्ध रहेंगे। आवेदन की प्राथमिक एंट्री उसी समय की जाएगी।
Mutation (Namantaran) और Property Division (Batwara) से संबंधित आवेदन Mutation Plus Portal पर लिए जाएंगे। जबकि Correction Requests को Parimaarjan Plus Portal पर दर्ज किया जाएगा।

घर-घर जाकर मिलेगी Jamabandi Copy और Forms

Revenue Department की टीमें लोगों को उनके घर पर जाकर Online Jamabandi Copy और संबंधित Application Forms उपलब्ध कराएंगी। जिनके रिकॉर्ड ऑनलाइन सिस्टम में नहीं हैं, उन्हें भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। जमीन के Digital Records को अपडेट करना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।

किन दस्तावेजों को रखें तैयार?

लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने ज़मीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखें। इनमें शामिल हैं:
Death Certificate (यदि जमीन पूर्वजों के नाम पर है)
Family Tree
Khasra, Khata और Rakba से संबंधित जानकारी
पहचान पत्र (आधार, वोटर ID) और पासपोर्ट साइज फोटो
शिविरों में इन दस्तावेजों का Verification और जमा करने की सुविधा दी जाएगी।

अच्छे प्रदर्शन पर मिलेगा सम्मान

सरकार ने घोषणा की है कि इस Rajswa Mahabhiyan में उत्कृष्ट कार्य करने वाले Officials, Employees और Public Representatives को Circle, District और State Level पर सम्मानित किया जाएगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos