app-store-logo
play-store-logo
December 24, 2025

Rajasthan Panchayat फरमान 15 गांवों में महिलाओं के Smartphone पर बैन, Internet Camera वाले Mobile पर रोक

The CSR Journal Magazine
राजस्थान के जालोर जिले में सामाजिक पंचायत के एक फैसले ने महिलाओं की डिजिटल आज़ादी को लेकर नई बहस छेड़ दी है। सुंधामाता पट्टी के चौधरी समाज की पंचायत ने 15 गांवों में महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। 26 जनवरी से लागू होने वाले इस आदेश के तहत महिलाएं केवल की-पैड मोबाइल का उपयोग कर सकेंगी। फैसले को सामाजिक मर्यादा और बच्चों की सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है, जबकि विरोधी इसे महिला अधिकारों पर प्रतिबंध बता रहे हैं।

पंचायत का फरमान, 26 जनवरी से लागू

जालोर जिले के गाजीपुर गांव में हुई समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पंचायत ने स्पष्ट किया कि नई-नवेली दुल्हन से लेकर सभी महिलाओं पर यह नियम समान रूप से लागू होगा। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष सुजनाराम चौधरी ने की और पंच हिम्मताराम ने आदेश का सार्वजनिक ऐलान किया।

समारोह और बाहर ले जाने पर भी पाबंदी

फैसले के अनुसार महिलाएं शादी-समारोह, सामाजिक कार्यक्रम या पड़ोसी के घर जाते समय भी स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगी। इंटरनेट और कैमरा वाले मोबाइल की जगह केवल कॉलिंग के लिए की-पैड फोन इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।

पढ़ाई के लिए घर में सीमित राहत

पंचायत ने छात्राओं को आंशिक छूट देते हुए कहा है कि पढ़ाई के उद्देश्य से घर के अंदर मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, घर से बाहर स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं होगी।

महिलाओं की आज़ादी पर उठे सवाल

पंचायत का तर्क है कि मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ता है, लेकिन महिला अधिकार संगठनों ने फैसले का विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डिजिटल युग में महिलाओं को तकनीक से दूर रखना उनकी स्वतंत्रता और संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos