अगर कोई बाहर से आया व्यक्ति उसे भाषा को नहीं जान पता है तो इसका मतलब कतई ना है कि इन टोलरेंट हो जाए इस तरीके से उनके साथ हाथों पाई और मारपीट करने लगे भाषा को लेकर जिस तरीके से कुछ राज्यों के कुछ दलों ने इस विवाद को बढ़ाने का कार्य किया है मैं कतई ही इसका समर्थन नहीं हूं मैं मानता हूं भारत की हर भाषा भारत की खूबसूरती है भारत की पहचान है और यह हमारे देश की खूबसूरती है आप भारत की लेंथ एंड ब्रेध को आप देखे साउथ से लेकर नॉर्थ तक ईस्ट से लेकर वेस्ट तक अलग-अलग भाषण अलग-अलग संस्कृति यूनिटी एंड डाइवर्सिटी हम लोगों की पहचान रही है
बट इस यूनिटी को तोड़ने वाली इच्छा रखने वाले कुछ राजनीतिक दल और कुछ राजनेता ऐसे हैं जो अपनी महत्वाकांक्षाओं को साधने की सोच के लिए हम लोगों में इस तरीके की बंटवारे की राजनीति करने का प्रयास करते हैं
मैं इसकी निंदा करता हूं मैं कतई इसका समर्थन नहीं करता हूं मैं आपकी भाषा का पूरी तरीके से सम्मान करता हूं पर साथ ही में मैं भारत की हर भाषा का सम्मान करता हूं और हर भारतीय को यह स्वतंत्रता है कि वो भारत की किसी भी प्रदेश में किसी भी भाषा में संवाद कर सकते हैं और इस दोस्ती को भाषाओं की बीच की इस में तो भाषाओं को एक दूसरे की सहेलियां मानता हूं मुझे लगता है कि इन सहेलियों के बीच यह जो रिश्ता है और मजबूत होना चाहिए ना की ना की इसमें दरारें आना चाहिए
इलेक्शन कमीशन को आरएसएस दफ्तर चला रहा है पप्पू यादव का बयान है……
इनको हर चीज में राजनीति दिखती है मुझे समझ नहीं आता इनके बारे में जितने भी पक्ष के नेता हैं किसी भी व्यवस्था में आज की तारीख में विश्वास रखने को तैयार ही नहीं है आप आप चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं करेंगे आप संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं करेंगे आप संविधानिक पद पर बैठे हुए लोगों पर विश्वास नहीं करेंगे किस आरागजागता में देश को आप ले कर जाना चाह रहे हैं आज आपको इलेक्शन कमीशन पर भरोसा नहीं है यह वही इलेक्शन कमीशन है ना जो कि लंबे समय तक आपकी सरकारी जब थी उन्हीं के फैसले आते रहे हैं ऐसे में आप आज पूरी तरीके से उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं हकीकत है विपक्ष और विपक्ष के तमाम नेता अपनी हार को आता हुआ देख रहे हैं और इसीलिए सिर्फ बहाने तलाश रहे उसे हार को छुपाने को लेकर
राहुल गांधी का एक चुनावी स्टंट है सैनिटरी पैड को बाटने को लेकर……
बहुत शर्मनाक स्टंट है हम लोग वेस्टर्नाइज नहीं हुए हैं पूरे तरीके से हम लोग भारतीय संस्कार उसको मानने वाले लोग हैं आज की तारीख में भी कई ऐसे विषय हैं जिसको लेकर सहज नहीं है बोलचाल में हम लोग उसको अपन्नाने के लिए मैं मानता हूं इन तमाम बातों पर बातचीत होनी चाहिए इसको कतई ही टेबूल नहीं बनना चाहिए
पर मेरी समझ से परे है व्हाट इस द लॉजिंग बिहाइंड की सैनिटी पैड के ऊपर अब आप अपनी तस्वीर दे रहे हैं मतलब यह तो एकदम समझ के पड़े है आज तक मैं बड़ी सी बड़ी एड कंपनी तक को देखा है पर या लॉजिक में को समझ नहीं आया की भैया सेनेटरी पैड का राहुल जी अपनी तस्वीर लगाकर आप महिलाओं के बीच इसका वितरण कर रहे हैं यह किस तरीके की सोच है मैं इसका कतई ही समर्थन नहीं करता और मैं इसकी निंदा करता हूं और यह बहुत ही शर्मनाक है और आप उसे पैड को देखिए उसकी पैकिंग देखिए उसकी पैकिंग देखकर आप असहज हो जाएंगे मुझे देखकर ताजुब हुआ कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है और उसके बाद आप इस तरीके से सीनेत्री पैड का पॉलीटिकल स्टंट पब्लिसिटी के लिए अपना रहे हैं
यह कतई उचित नहीं है मैं इसकी निंदा करता हूं…..
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार आने से ज्यादा जरूरत उनका शादी को लेकर है चिराग को शादी कर लेनी चाहिए……
चिराग से शादी के सवाल पर गंभीर विषय है ऐसे में तेजस्वी मेरे परिवार के सदस्य है मेरे छोटे भाई हैं भाइयों में इस तरीके की बातचीत होती रहती है पर वह हम लोग बंद कमरे में कर लेंगे जब सार्वजनिक मंच की बात है तो हम लोग एक लंबे और एक महत्वपूर्ण रन की ओर अग्रसर हो रहे हैं ऐसे में प्राथमिकता बिहार और बिहारी है चिराग पासवान का घर परिवार अभी भी कोई मायने रखता है फिलहाल बिहार और मेरे 14 करोड़ बिहारवासी जो मेरा परिवार है वह मेरी प्राथमिकता है
aimim को महा गठबंधन में शामिल होने को लेकर पत्र लिखा है लालू यादव को मुझे नहीं पता कि वह अपने आप को गठबंधन में ला रहे हैं या उनको गठबंधन में लाया जा रहा है मेरे समझ के पड़े हैं क्योंकि हाल फिलहाल के दिनों में मुस्लिम वोटो में बिखराव हम लोगों ने देखा है पिछली बार की चुनाव देख लीजिए आप जिस तरीके से ओवैसी जी की पार्टी में 5 सीट जीतने का काम किया उसके बाद उन विधायकों का क्या हुआ उसे पर मैं नहीं जाना चाहता हूं उसे पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा पर जिस तरीके से जीतने का काम उन्होंने किया कहीं ना कहीं मुस्लिम वोटो में उन्होंने एक देंथ (सैंड) मारी है जिससे घबराहट रजत और उनके खेमे में है अब ओवैसी आना चाह रहे हैं क्योंकि उनको मुस्लिम वोटो में बिखराव ना हो या उनको लाना चाह रहे हैं बुलाना चाह रहे हैं पर हकीकत यह है कि राजद की रही जमीन आज की तारीख में मुसलमान इस बात को समझ रहा है कि इतने सालों तक हमें सिर्फ वोट बैंक बनाया गया पर आज की तारीख में वह मुसलमान खास तौर पर वक़्फ़ बोर्ड को लेकर मैं कहूंगा कि जितने भी गरीब मुसलमान है वह एनडीए के साथ है और nda की मजबूती के साथ जुड़े हैं जितनी महिला मुसलमान है जिनका ट्रिपल तलाक कानून जिनको राहत मिली है वह हम लोगों के साथ हैं मजबूती से जुड़ रही हैं जो ऐसे में राजद की बुनियाद थी जो सांप्रदायिक एक जमीन जो इन्होंने तैयार कर रखी थी वो कहीं ना कहीं डोल रही है उसी को बचाने की काबायात में यह तमाम प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The Election Commission of India announced Friday that 99.8 per cent of voters in poll-bound Bihar have been covered under the ongoing Special Intensive...