Lok Sabha में Leader of Opposition Rahul Gandhi ने Bihar Congress Leaders और Party Workers को Assembly Election 2025 से पहले बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए अब जोश और Energy में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। राहुल गांधी बुधवार को Patna में आयोजित Congress Working Committee की Extended Meeting को संबोधित कर रहे थे।
Voter Adhikar Yatra का जिक्र
Rahul Gandhi ने अपने संबोधन में कहा कि Bihar में निकली Voter Adhikar Yatra को जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है। उन्होंने कहा, “मैंने खुद महसूस किया कि लोगों का पूरा भरोसा Congress पर है। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि अगर हम मेहनत करें तो चुनाव जीत न पाएं।” हालांकि उन्होंने यह भी माना कि Voter Adhikar Yatra के दौरान जो Energy और उत्साह था, उसमें कुछ कमी आई है। उन्होंने Leaders और Workers से अपील की कि इस Energy को बनाए रखना बेहद जरूरी है।
Mahagathbandhan के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे
Rahul Gandhi ने स्पष्ट किया कि Bihar Election 2025 में Congress पूरी मजबूती से Mahagathbandhan के साथ उतरने जा रही है। उन्होंने कहा कि Seat Sharing पर सम्मानजनक समझौता होगा और Party अपने Agenda को सहयोगी दलों के साथ मिलकर जनता के बीच ले जाएगी।
Programs और Senior Leaders का दौरा
Rahul Gandhi ने Bihar Congress Leaders को प्रेरित किया कि Election से पहले Voter Adhikar Yatra की तरह और Programs आयोजित करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि Central Leadership के Senior Leaders लगातार Bihar आएंगे और Campaign में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
Workers में जोश भरने की अपील
Meeting में Rahul Gandhi ने बार-बार कहा कि अब केवल एक चीज की जरूरत है – “जोश और Energy बनाए रखना।” Political Experts मानते हैं कि Rahul Gandhi का यह संदेश Bihar में Congress Cadre को एकजुट और सक्रिय बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है।