app-store-logo
play-store-logo
November 3, 2025

पूर्णिया की डिप्टी मेयर का VIP कल्चर: दुर्गा पूजा में भीड़ पर चलाई कार, 5 गंभीर

The CSR Journal Magazine
पूर्णिया में विजयादशमी की रात डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता के काफिले ने एक बच्ची सहित 5 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बड़ा बवाल खड़ा हो गया। यह घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोल की दुर्गाबाड़ी में हुई, जहाँ मां दुर्गा के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी।

‘नो एंट्री’ तोड़ 8 गाड़ियों का काफिला घुसा, सियासी रसूख का दिखा दुरुपयोग

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर रखी थी और आम वाहनों की ‘नो एंट्री’ थी। इसके बावजूद, डिप्टी मेयर के सियासी रसूख का इस्तेमाल करते हुए करीब 8 कारों का काफिला, जिन पर डिप्टी मेयर की तस्वीरें लगी थीं, बलपूर्वक भीड़ के बीच घुसा दिया गया। आरोप है कि तेज सायरन बजाते हुए काफिला आगे बढ़ रहा था।

स्कॉर्पियो ने बच्ची समेत 5 को कुचला, गुस्साए लोगों ने गाड़ी को घेरा

भीड़ के बीच काफिले की एक स्कॉर्पियो ने सबसे पहले एक बच्ची और महिला को टक्कर मारी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ जैसी स्थिति में मीना देवी (53), पंकज कांति (37), अनन्या (6), नीलू कुमारी (19) और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। मीना देवी बेहोश हो गईं, जिन्हें बाद में GMCH में भर्ती कराया गया।

भीड़ का गुस्सा फूटा, पति को करनी पड़ी मिन्नतें, पुलिस ने निकाला सुरक्षित

इस हादसे से लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने डिप्टी मेयर की कार पर हमला कर दिया। स्थिति बेकाबू होते देख, डिप्टी मेयर के पति भोला साह दौड़कर पूजा समिति के सदस्यों और पुलिस के पास पहुंचे और मामले को शांत करने की गुजारिश की। कमेटी सदस्यों और पुलिस के भारी हस्तक्षेप के बाद, डिप्टी मेयर के पति को सुरक्षित निकाला गया और क्षतिग्रस्त गाड़ी को भी घटनास्थल से हटाया गया। लोगों का कहना है कि डिप्टी मेयर जनता को “धूल बराबर” समझती हैं और ‘पॉलिटिशियन हैं, मगर सेलिब्रिटी बनने चलीं’।

Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos