app-store-logo
play-store-logo
August 7, 2025

Premium Lounge at Airport: देशभर के अडानी प्रबंधित एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को अब मिलेगा ड्रैगनपास के ज़रिए प्रीमियम और पर्सनलाइज्ड लाउंज अनुभव

The CSR Journal Magazine
अडानी ग्रुप की डिजिटल इनोवेशन इकाई अडानी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Lab) ने यात्रियों के हवाई सफर को और ज्यादा सहज, आरामदायक और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए ड्रैगनपास के साथ एक अहम साझेदारी की है। इस साझेदारी के जरिए अब ड्रैगनपास को भारत के सभी अडानी प्रबंधित एयरपोर्ट लाउंज और अन्य प्रमुख लाउंज तक सीधे पहुंच मिलेगी। यह करार भारत में हवाई अड्डों पर मिलने वाली हॉस्पिटैलिटी सेवाओं में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा और यात्रियों को उनकी जरूरतों के अनुसार विशेष सेवाएं प्रदान करेगा। इससे यात्रियों को एक स्मूद, कैशलेस और डिजिटल-फर्स्ट अनुभव मिलेगा।

Premium Lounge at Airport: देश भर में एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम और पर्सनलाइज्ड अनुभव

अडानी डिजिटल लैब्स, जो कि Adani Airports Holdings Limited (AAHL) और Adani Enterprises Ltd. (AEL) के तहत कार्यरत है, भारत के प्रमुख हवाई अड्डों की डिजिटल रीढ़ बन चुकी है। यह यूनिट यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने, डिजिटल पेमेंट और पर्सनलाइजेशन के ज़रिए सुविधाएं देने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस साझेदारी के तहत, अब यात्रियों को न केवल Adani Airports पर बल्कि अन्य प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भी ड्रैगनपास के नेटवर्क से जुड़े लाउंज की सुविधा मिलेगी। दोनों कंपनियां मिलकर विभिन्न प्रकार के यात्रियों के लिए कस्टमाइज्ड सेवाएं तैयार करेंगी ताकि हर यात्रा को एक खास अनुभव बनाया जा सके।

यात्रियों को मिलेगा देशभर में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस (Airport Lounge Access)

अडानी डिजिटल लैब्स, अडानी ग्रुप की एक डिजिटल शाखा है, जिसका उद्देश्य cutting-edge तकनीक और रणनीतिक साझेदारियों के जरिए उपयोगकर्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। हवाई अड्डों से लेकर यूटिलिटी सेवाओं और उपभोक्ता सेवाओं तक, ADL का फोकस हर क्षेत्र में डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाना है। अडानी डिजिटल लैब्स और ड्रैगनपास की यह साझेदारी भारतीय हवाई अड्डों की सेवाओं को नई ऊंचाई देगी। यात्रियों को अब लाउंज की world-class सुविधाएं मिलेंगी, वह भी पूरी तरह डिजिटल और पर्सनलाइज्ड तरीके से। यह कदम न केवल ट्रैवल एक्सपीरियंस को समृद्ध करेगा बल्कि भारत के एयरपोर्ट हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा।

Latest News

Popular Videos