Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 16, 2025

Prashant Kishor ने BJP Leader पर किया तीखा हमला, बोले – “सत्य सामने आया तो छोड़ दूंगा Politics”

The CSR Journal Magazine
 जन सुराज के संस्थापक Prashant Kishor ने एक बार फिर से बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। BJP Bihar प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal द्वारा लगाए गए “Fake Social Media Campaign” के आरोपों पर जवाब देते हुए किशोर ने न सिर्फ आरोपों को बेबुनियाद बताया, बल्कि पलटवार करते हुए Jaiswal पर गंभीर आरोप जड़ दिए। उन्होंने दावा किया कि अगर कोई भी आरोप उनके खिलाफ सही साबित होता है तो वे तुरंत Politics से संन्यास ले लेंगे।

BJP के आरोपों को बताया फर्जी

Prashant Kishor ने कहा कि BJP की ओर से उन पर जो फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए प्रचार कराने का आरोप लगाया गया है, वह सरासर गलत और भ्रामक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अकाउंट्स की बात की जा रही है, वे 2016 से BJP से जुड़े दो लोग खुद चला रहे हैं। उन्होंने कहा, “Dilip Jaiswal को Social Media की A-B-C भी नहीं आती। जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो या तो अज्ञानता का परिणाम हैं या जानबूझकर किया गया राजनीतिक प्रोपेगंडा।”

College कब्जे का आरोप और जांच की मांग

इतना ही नहीं, Kishor ने Dilip Jaiswal पर सीमांचल क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के एक Medical College पर कब्जा करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने दावा किया कि कॉलेज के मालिक रहे एक सिख व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत भी जांच का विषय होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “यह मामला केवल राजनीति का नहीं, बल्कि न्याय और मानवाधिकार का है। BJP और उसके नेता चाहते हैं कि असली मुद्दों से ध्यान भटका दिया जाए। मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।”
Prashant Kishor ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर BJP को अपने आरोपों पर यकीन है, तो वे बिहार के DGP के साथ मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं।

“सत्य सामने आया तो Politics छोड़ दूंगा”

किशोर ने अपनी बात पर दोहराते हुए कहा कि यदि उनके खिलाफ लगाया गया कोई भी आरोप सत्य निकला, तो वे बिना कोई शर्त राजनीति छोड़ देंगे। साथ ही उन्होंने यह शर्त भी रखी कि यदि वे निर्दोष साबित हुए, तो Dilip Jaiswal को बिहार की जनता और खासकर युवाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इस आदमी को सिर्फ College कब्जा करना आता है, बाकी कुछ नहीं। बिहार की जनता अब सब समझती है, और आने वाले समय में जवाब भी देगी।”

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Prashant Kishor का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थकों और राजनीतिक विश्लेषकों के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। कुछ लोग किशोर के तेवर को साहसी बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक रणनीतिक पैंतरा मान रहे हैं।
फिलहाल, यह साफ है कि Bihar की राजनीति में Prashant Kishor और BJP के बीच सीधी टक्कर चल रही है, और आने वाले समय में यह टकराव और भी तेज़ हो सकता है।

Latest News

Popular Videos