बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यहां फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को फर्जी IPS बताकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी का नाम असरार अहमद है, और वह फुलवारी शरीफ का ही रहने वाला है। वह लोगों को धमकाकर और डरा-धमकाकर उनसे पैसे ऐंठता था।
जमीन विवाद में करता था दखल, पुलिस हेडक्वार्टर में ‘तैनाती’ का दावा
असरार अहमद लोगों से कहता था कि वह पुलिस हेडक्वार्टर में ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल) रैंक का अधिकारी है। वह खासकर जमीन विवाद जैसे मामलों में हस्तक्षेप करता था, जहां लोग डर के मारे उसे “नजराना” दे देते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी करके आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी IPS की धमकी का शिकार हुए कई लोग, एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल और ईमेल के जरिए लोगों को ठगने का काम किया। उसने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया, जिनमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। असरार अहमद विशेष रूप से उन मामलों में अधिकारियों को फोन करके धमकाता था जो जमीन विवाद से जुड़े होते थे।
पुलिस कर रही नेटवर्क की तलाश, और भी खुलासे की उम्मीद
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे गहन पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस ठगी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है और उन संभावित पीड़ितों की तलाश कर रही है जिनसे उसने ठगी की है। पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच से और भी खुलासे हो सकते हैं।