बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय हैं और सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार की देर रात पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का अचानक दौरा किया। उनके इस औचक निरीक्षण ने अस्पताल प्रशासन के होश उड़ा दिए।
एक बेड पर 3 मरीज और 20 दिन से नहीं बदली बेडशीट!
निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने अस्पताल की बदहाली को देखकर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। बाद में उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “एक बिस्तर पर 3 मरीज लेटे हैं, तो कहीं 20 दिन से बेडशीट तक नहीं बदली गई है।” उन्होंने एनडीए सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि 20 सालों में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है, यहाँ तक कि इस मेडिकल कॉलेज में आईसीयू और ट्रॉमा सेंटर भी चालू नहीं है।
खाली पड़े डॉक्टर और नर्स के पद, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई
तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अस्पताल में कर्मचारियों की भारी कमी को उजागर किया। उन्होंने बताया कि GMCH में 255 नर्सों के स्वीकृत पद के मुकाबले केवल 55 नर्स ही कार्यरत हैं, जो तीन शिफ्ट में काम करती हैं। इसका मतलब है कि एक समय में केवल 18 नर्स ही ड्यूटी पर रहती हैं। इसके अलावा, 80% चिकित्सकों के पद खाली हैं और कोई भी स्थायी ड्रेसर नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि 23 विभागों में से कई बंद हैं और मेडिकल इंटर्न्स को छह महीने से वेतन नहीं मिला है।
चुनाव से पहले तेजस्वी का सरकार पर ताबड़तोड़ हमला
यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी ने सरकार को घेरा हो। वह चुनाव से पहले लगातार सक्रिय हैं और सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वोटर अधिकार यात्रा निकाली थी और अब बिहार अधिकार यात्रा निकालने की तैयारी में हैं। पूर्णिया अस्पताल का यह औचक निरीक्षण उनकी इसी रणनीति का हिस्सा है। उनकी यह सक्रियता आगामी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share