Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 6, 2025

मां गंगा ने मुझे लिया गोद, उन्हीं के आशीर्वाद से पहुंचा काशी; उत्तराखंड के हर्षिल में PM Modi

PM MODI आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। मां गंगा का मायका कहे जाने वाले उत्तरकाशी के मुखबा गांव पहुंचे मोदी ने उनकी पूजा-अर्चना के साथ आरती भी की। स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद PM, Harshil पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यहां आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। मोदी ने कहा कि आज एक बार फिर यहां आकर,आप सब परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।

PM Modi का Uttarakhand दौरा

उत्तराखंड के Harshil पहुंचे PM Modi ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि Uttarakhand की भूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चार धाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद, जीवनदायिनी मां गंगा का ये शीतकालीन गद्दी स्थल है। आज एक बार फिर यहां आकर, अपने परिवारजनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला। मेरा मानना है कि उन्हीं की कृपा से मैं काशी पहुंचा और अब काशी के सांसद के रूप में सेवा कर रहा हूं। PM Modi ने आगे कहा कि मैंने काशी में कहा था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे ऐसा भी लगा कि मां गंगा ने अब मुझे गोद ले लिया है। पीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वे सभी आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है, इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।

म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी

PM Modi ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। कहा-“म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी।” पीएम मोदी ने उत्तराखंड सरकार को बारहमासी पर्यटन का विजन देते हुए कहा कि इससे सालभर रोजगार के अवसर मिलेंगे। पीएम ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड के नाम का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के नया आमाम लेकर आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। केंद्र और उत्तराखंड सरकार मिलकर ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा।

Destination Wedding का सुझाव दिया

प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग Destination Wedding के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया। उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात पीएम मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।कॉरपोरेट घरानों से आग्रह किया कि वह अपनी बैठकों के लिए उत्तराखंड आएं। पीएम मोदी ने कहा कि यहां विंटर योगा सेशन आयोजित किए जाएं। पीएम ने उत्तराखंड सरकार से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें जो उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। अच्छी शॉर्ट फिल्म को इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

Latest News

Popular Videos