app-store-logo
play-store-logo
August 21, 2025

Voter Adhikar Yatra के बीच आज बिहार आएंगे PM Modi, Gaya और Begusarai को देंगे हजारों करोड़ की सौगात

The CSR Journal Magazine
बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। एक ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की Voter Adhikar Yatra चल रही है, वहीं दूसरी ओर आज यानी गुरुवार, 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित Bihar Visit होने जा रहा है। यह दौरा न केवल विकास योजनाओं की दृष्टि से बल्कि आगामी Assembly Elections 2025 को देखते हुए भी बेहद खास माना जा रहा है।

Gaya और Begusarai को मिलेंगी बड़ी सौगातें

PM Modi अपने इस दौरे में Gaya में लगभग ₹13,000 करोड़ की लागत वाली Development Projects का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें Power, Road, Health, Urban Development और Water Supply जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। ये परियोजनाएं राज्य के Infrastructure को मजबूती देने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री Begusarai में गंगा नदी पर बने Aunta-Simarai Bridge का उद्घाटन करेंगे। यह पुल North Bihar और South Bihar को जोड़ने का काम करेगा, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी लगभग 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। इससे न सिर्फ Regional Connectivity को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

राजनीतिक मायनों में भी अहम है यह दौरा

यह दौरा सिर्फ योजनाओं की घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि NDA के लिए यह एक रणनीतिक दांव भी है। PM Modi इस दौरे के जरिए Munger Division की 22 Assembly Seats को साधने की कोशिश करेंगे। 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA को इन 22 में से 13 सीटें मिली थीं, जबकि Mahagathbandhan को 9 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं 2015 में महागठबंधन ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया था।
Lok Sabha Elections में भी यह इलाका महागठबंधन के पक्ष में गया था—गया को छोड़कर Aurangabad और Jehanabad जैसी सीटें RJD के खाते में चली गई थीं। इसलिए 2025 के चुनाव को देखते हुए यह इलाका NDA के लिए चुनौती बना हुआ है।

Rahul-Tejashwi की यात्रा से टकराव

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की Voter Adhikar Yatra भी इसी क्षेत्र में चल रही है। हालांकि 20 अगस्त को Rajiv Gandhi Jayanti के कारण यात्रा में एक दिन का विराम था, पर अब राहुल फिर से इसमें शामिल होने वाले हैं। ऐसे में PM Modi का यह दौरा राजनीतिक टकराव और रणनीतिक सन्देश दोनों के रूप में देखा जा रहा है।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos