Bihar Politics एक बार फिर गर्मा गई है। Jan Suraaj के संस्थापक और मशहूर चुनावी रणनीतिकार से नेता बने Prashant Kishor ने एक बार फिर बड़ा बयान देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। PK ने साफ कहा है कि NDA की सत्ता में वापसी असंभव है और November 2025 के बाद Nitish Kumar मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।
इतना ही नहीं, उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा, “अगर JDU को इस चुनाव में 25 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।” यह बयान न केवल जेडीयू बल्कि पूरे NDA के लिए झटका माना जा रहा है।
2020 में क्या हुआ था?
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में NDA को 243 में से 125 सीटें मिली थीं, जिसमें BJP ने सबसे ज़्यादा 74 सीटें जीती थीं और JDU मात्र 43 सीटों पर सिमट गई थी। यह चुनावी नतीजे इस बात का संकेत थे कि नीतीश कुमार का प्रभाव कम हो रहा है।
NDA के अंदरूनी समीकरण बिगड़े – PK
Prashant Kishor का मानना है कि इस बार जनता का मिजाज बदल चुका है और Nitish Era अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, “NDA के अंदरूनी समीकरण, जनता का गुस्सा और विकास के मुद्दे बतला रहे हैं कि सत्ता परिवर्तन तय है।”
मोदी फैक्टर पर बड़ा बयान
PK ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार को भी चुनौती दी और कहा, “Modi जी देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन बिहार की जनता सिर्फ चेहरे पर वोट नहीं करती। यहाँ Ground Realities और Local Issues ज्यादा प्रभाव डालते हैं।”
उन्होंने BJP को सीधी चुनौती देते हुए कहा –
“अगर BJP को अपनी ताकत पर भरोसा है तो वो सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़े।”
यह बयान इस बात की ओर इशारा करता है कि NDA के घटक दलों के बीच भरोसे की कमी गहराती जा रही है।
क्या होगा अगला Leadership?
PK का बयान इस ओर इशारा करता है कि बिहार की जनता अब New Leadership और New Politics की तलाश में है। उन्होंने BJP की Delhi, Maharashtra, Haryana Victories को भी खारिज करते हुए कहा कि Bihar की राजनीति पूरी तरह से अलग है और यहां कोई भी दल अपने दम पर सरकार नहीं बना पाया है।
Prashant Kishor के इन बयानों ने Bihar Election 2025 को पहले से ही चर्चा का विषय बना दिया है। अब देखना यह होगा कि क्या सचमुच Nitish Kumar का राजनीतिक सूर्यास्त करीब है या एक बार फिर वे चौंकाने वाला वापसी करेंगे।