बिहार: रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 55578 के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक पालतू कुत्ते ने पूरी ट्रेन को 2 घंटे तक रोके रखा। एक अज्ञात व्यक्ति ने इस कुत्ते को ट्रेन की बोगी में बाँधकर छोड़ दिया था, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
पालतू कुत्ते ने यात्रियों को बनाया बंधक
मामला तब शुरू हुआ जब ट्रेन रवाना होने के लिए तैयार थी। यात्रियों ने देखा कि एक बोगी के अंदर एक कुत्ता सीट से बंधा हुआ है। जैसे ही लोग बोगी में घुसने लगे, कुत्ता ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगा और काटने के लिए दौड़ने लगा। डर के मारे यात्री पीछे हट गए और बोगी खाली हो गई। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद रेलवे स्टाफ मौके पर पहुँचा।
रेलवे स्टाफ की हर कोशिश रही नाकाम
रेलवे कर्मचारियों ने कुत्ते को उतारने की कई कोशिशें की, लेकिन कुत्ता इतना आक्रामक था कि कोई भी उसके पास नहीं जा पाया। घंटों तक चले इस ड्रामे से ट्रेन वहीं खड़ी रही और यात्रियों का सब्र जवाब देने लगा। समय निकलता गया और ट्रेन अपने निर्धारित समय से 2 घंटे से भी ज़्यादा लेट हो गई।
आखिर में बोगी को ही सील कर दिया गया
जब कोई उपाय काम नहीं आया, तो रेलवे अधिकारियों ने एक अनूठा निर्णय लिया। उन्होंने कुत्ते को उसी बोगी में रहने दिया और उस बोगी को ही सील करके ट्रेन को रवाना कर दिया। इस घटना के कारण न केवल यात्रियों को भारी असुविधा हुई, बल्कि यह इंसानियत पर भी एक बड़ा सवाल छोड़ गई।
यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है, जहाँ लोग उस निर्दयी मालिक की कड़ी निंदा कर रहे हैं और उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन ने भी इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।