Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 12, 2025

पटना में व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, Law & Order पर उठे सवाल | Mini Mart Owner Murder Case

 राजधानी पटना में एक बार फिर Law & Order की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। Ramkrishna Nagar थाना क्षेत्र के Purvi Ashuchak इलाके में शुक्रवार देर रात Trishna Mini Mart के मालिक विक्रम कुमार झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना राजधानी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं की कड़ी में एक और झटका है, जिसने न केवल आम जनता बल्कि व्यापारी वर्ग को भी दहशत में डाल दिया है।
मूल रूप से दरभंगा के Laheria sarai निवासी विक्रम झा अपने परिवार के साथ पटना में किराए के मकान में रहकर Grocery Store चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने दुकान के सामने उन्हें निशाना बनाया और गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए NMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या के बाद पुलिस ने आसपास के CCTV Footage खंगालना शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे City SP East Parichay Kumar और Sadar SDPO Satya Kam के नेतृत्व में जांच की जा रही है। Forensic Science Laboratory की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जहां से एक खोखा बरामद हुआ है। हालांकि, Vikram Jha को कितनी गोलियां लगीं, इसकी पुष्टि Postmortem Report के बाद ही हो सकेगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक एक मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इसके बावजूद इस तरह की हत्या ने क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना को गहरा कर दिया है। Trader Community में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि पटना में अपराधी अब बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जबकि Police Response सिर्फ Formalities तक सीमित रह गया है।
Bihar Election 2025 के पहले इस प्रकार की घटनाएं Nitish Government की Law & Order की स्थिति पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। लगातार हो रही हत्याओं और लूट की घटनाएं न केवल शासन की क्षमता पर सवाल खड़े कर रही हैं, बल्कि Ground-Level Policing की विफलता भी उजागर कर रही हैं। अब देखना होगा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन इस पर कितनी तेजी से और प्रभावी कार्रवाई करता है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos