Bihar Assembly Election 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। निर्वाचन व्यय और आचार संहिता (Model Code of Conduct) के पालन पर नजर रखने के लिए 20 Enforcement Agencies को सक्रिय किया गया है। जिले की सीमाओं पर 32 Checkpost स्थापित किए गए हैं, वहीं अवैध Liquor और अन्य गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए 475 Hotspot चिह्नित कर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
24×7 निगरानी के लिए एजेंसियां सक्रिय
Patna जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि Assembly Election के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या आचार संहिता उल्लंघन बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए Enforcement Agencies सातों दिन और 24 घंटे एक्टिव रहेंगी। करीब 20 एजेंसियां Money Transaction, Illegal Liquor, Fake Currency और Precious Metals की आवाजाही पर नजर रखेंगी। सीमावर्ती जिलों के साथ Coordination भी मजबूत किया जा रहा है ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लग सके।
Digital Record के लिए GPS और Videography
District Magistrate cum District Election Officer Dr. Tyagarajan SM ने बताया कि Election Process को साफ-सुथरा और Fear-Free बनाने के लिए Flying Squad, Static Surveillance, Video Surveillance और Video Viewing Teams बनाई गई हैं।
जिले में कुल 49 Flying Squad, 183 Static Surveillance Teams, 42 Video Surveillance और 42 Video Viewing Teams काम करेंगी। सभी टीमों को GPS युक्त Vehicles और Videographer उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि हर गतिविधि का Digital Record रखा जा सके। यह टीमें Cash Distribution, Gift Distribution, Voters को डराने या धमकाने जैसी गतिविधियों पर तत्काल Action लेंगी।
Training और Quick Action Plan
सभी Surveillance Teams को Election Rules और Expenditure Monitoring से जुड़े प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। उनका मुख्य काम Political Parties और Candidates के खर्च पर पैनी नजर रखना है। अगर कहीं से Illegal Cash, Liquor, Weapons या Anti-Social Elements की जानकारी मिलती है तो टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर Action लेंगी और रिपोर्ट जमा करेंगी।
Liquor Control के लिए 475 Hotspot चिह्नित
Bihar में Prohibition Law को Election में प्रभावी बनाने के लिए प्रशासन ने 475 Hotspot की पहचान की है। इन इलाकों में Preventive Action तेज कर दी गई है। Election Commission के निर्देश पर Hotspot Areas में Surveillance और Checking बढ़ा दी गई है ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह के प्रलोभन से बचाया जा सके।
हर Assembly क्षेत्र में कई Flying Squad
Patna जिले की 14 Assembly Constituencies में हर क्षेत्र में कम से कम तीन Flying Squad तैनात किए गए हैं। हर Squad में एक Magistrate, एक Police Officer, एक Videographer और तीन से चार Armed Forces के जवान शामिल रहेंगे। इनके पास GPS युक्त Vehicle होगा जिससे Monitoring और तेज हो जाएगी।
असामाजिक तत्वों और नेताओं की गतिविधियों पर नजर
Election Period के दौरान Candidates और उनके समर्थकों द्वारा Voters को Cash, Gift या Liquor देकर Influencing रोकने पर फोकस किया गया है। Flying Squad Teams को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे Booth Level तक निगरानी करें और किसी भी Violation पर तुरंत कार्रवाई करें। असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, Illegal Arms की आवाजाही और Leaders के Movement पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।
निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील
District Magistrate Dr. Tyagarajan ने कहा कि Election में Transparency और Fairness बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी Officers और Nodal Officers से समन्वय बनाकर काम करने की अपील की। प्रशासन का लक्ष्य है कि हर मतदाता बिना किसी दबाव और डर के मतदान कर सके।
Patna प्रशासन के इन सख्त इंतजामों से यह साफ हो गया है कि Bihar Assembly Election 2025 में Fair Election और Expenditure Control पर खास ध्यान दिया जा रहा है। Checkpost से लेकर Hotspot तक निगरानी और Surveillance Teams की तैनाती ने साबित कर दिया है कि इस बार हर गतिविधि पर पैनी नजर रहेगी और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत Action होगा।