बिहार में बिगड़ती Law and Order की स्थिति पर Independent MP पप्पू यादव ने गुरुवार को Governor Arif Mohammad Khan से मुलाकात की और राज्य में तत्काल President’s Rule लागू करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है और Mafia Raj पूरी तरह हावी हो चुका है।
राजभवन से बाहर निकलते ही मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री Nitish Kumar केवल नाम के CM हैं, जबकि असली सत्ता पर माफिया और कुछ राजनीतिक ताकतें काबिज हैं। उन्होंने कहा कि Paras Hospital Murder Case जैसी घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि अब अपराधियों को किसी डर का कोई एहसास नहीं रह गया है।

कानून व्यवस्था ध्वस्त, माफियाओं का राज

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की पुलिस और प्रशासन पर से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है। 300 पुलिसकर्मियों की तैनाती के बावजूद अपराधी Guns लेकर खुलेआम घूमते हैं और हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने Hajipur Dalit Girl Rape and Murder, Mukhia Threat Case, और Illegal Sand Mining Mafia पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि सरकार इन पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही।

पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने की मांग

उन्होंने Governor से आग्रह किया कि इन मामलों की High-Level Investigation कराई जाए और पीड़ित परिवारों को उचित सुरक्षा दी जाए। उन्होंने दावा किया कि बिहार की स्थिति अब इतनी खराब हो गई है कि Administrative Control पूरी तरह खत्म हो चुका है।
पप्पू यादव ने अंत में कहा कि Paras Hospital Incident ने बिहार सरकार की विफलता पर अंतिम कील ठोक दी है। अब राज्य में शांति और कानून की वापसी तभी संभव है जब President Rule in Bihar लागू किया जाए।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share