app-store-logo
play-store-logo
October 27, 2025

ऑपरेशन Sindoor IAF Chief ने किया बड़ा खुलासा, बोले Pakistan के 5 Fighter Jets मार गिराए

The CSR Journal Magazine
भारतीय वायुसेना प्रमुख Air Chief Marshal Amar Preet Singh ने शुक्रवार को Operation Sindoor को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के 4 से 5 Fighter Jets, जिनमें संभवतः F-16 और JF-17 शामिल थे, को मार गिराया। एयर चीफ मार्शल ने इसे हाल के वर्षों की सबसे अहम सैन्य कार्रवाई बताया और कहा कि इस ऑपरेशन ने भारत की Air Defence Capabilities और तीनों सेनाओं के आपसी तालमेल को दुनिया के सामने साबित कर दिया।

Pakistan को हुआ भारी नुकसान

एयर चीफ मार्शल ने बताया कि ऑपरेशन Sindoor के दौरान पाकिस्तान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई अहम ठिकानों पर गहरे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “हमने बड़ी संख्या में उनके Airbases और Installations पर हमले किए। कम से कम चार जगहों पर Radar Systems, दो जगहों पर Command & Control Centres, दो जगहों पर Runways और तीन जगहों पर Aircraft Hangars तबाह कर दिए गए। इसके अलावा पाकिस्तान का एक SAM System भी नष्ट किया गया।”
उन्होंने यह भी बताया कि भारत की वायुसेना ने इस ऑपरेशन में लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता का प्रदर्शन किया। “हमने दुश्मन के क्षेत्र में 300 किलोमीटर भीतर तक टारगेट को भेदा। यह हमारे लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि हमारी मजबूत Air Defence System ने पूरी स्थिति को बदल दिया।”
क्या होगी नई खरीद?
जब उनसे पूछा गया कि क्या भारतीय वायुसेना और S-400 Air Defence Missiles खरीदने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। लेकिन इतना जरूर कहा कि “यह प्रणाली बेहद प्रभावी साबित हुई है और इसने हमारे ऑपरेशन को और मजबूत किया।” उन्होंने साफ किया कि भारत की निगरानी और हमले की क्षमता अब पाकिस्तान के गहरे इलाकों तक पहुंच चुकी है।

ऑपरेशन Sindoor का स्ट्रैटेजिक महत्व

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय सेनाओं के बीच तालमेल और Joint Service Planning का जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा, “हमारे पास संघर्ष को लेकर स्पष्ट निर्देश थे। हमने बहुत ही साफ उद्देश्यों के साथ युद्ध किया और लक्ष्य हासिल होने के बाद इसे बिना विस्तार दिए समाप्त किया। यही इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी खासियत है।”
उन्होंने इसे इतिहास में दर्ज होने वाला अध्याय बताया और कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि कैसे एक सीमित लेकिन निर्णायक सैन्य कार्रवाई से दुश्मन को झुकने पर मजबूर किया जा सकता है।

‘दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत’

एयर चीफ मार्शल ने अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में कहा कि, “आज दुनिया में दो बड़े युद्ध चल रहे हैं और उनका अंत नजर नहीं आ रहा। लेकिन भारत ने अपने स्पष्ट उद्देश्यों को हासिल करने के बाद संघर्ष को वहीं समाप्त कर दिया। यह एक सबक है कि युद्ध लंबा खींचने की बजाय, उसे त्वरित और निर्णायक बनाना चाहिए। मुझे लगता है कि दुनिया को हमसे सीखने की जरूरत है।”

Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos