बिहार की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले LJP (Ram Vilas) प्रमुख Chirag Paswan ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि Nitish Kumar एक बार फिर बिहार के Chief Minister बनेंगे। चिराग पासवान ने PM Narendra Modi के प्रति अपनी अटूट निष्ठा जताई और कहा कि NDA बिहार चुनावों में एक Vijayee Gathbandhan साबित होगा।
‘Nitish Kumar ही बनेंगे मुख्यमंत्री’
चिराग पासवान ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने पहले भी कई बार कहा है कि मेरी प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है। उनके नेतृत्व में बिहार में चुनाव लड़ा जाएगा और नतीजों के बाद Nitish Kumar एक बार फिर CM पद की शपथ लेंगे।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार “nishchit roop se mukhyamantri banenge”।
यह बयान उस समय आया है जब चिराग पासवान कई बार नीतीश कुमार की नीतियों और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं। हाल ही में उन्होंने बिहार की Law & Order व्यवस्था पर भी चिंता जताई थी। चिराग ने कहा था कि राज्य की सरकार ने अपराधियों के सामने “aatmasamarpan” कर दिया है।
SIR प्रक्रिया पर चिराग का बयान
बिहार में चल रहे Special Intensive Revision (SIR) यानि विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर भी चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पहले भी चार बार हो चुकी है और इस बार केवल इसमें Digital Technology को जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया, “पहले Voters को physical documents जमा करने होते थे, अब वे online apply कर सकते हैं। प्रक्रिया में transparency और सुविधा बढ़ी है।” उन्होंने मतदाता सत्यापन प्रक्रिया को सही बताया लेकिन कहा कि इसे लेकर लोगों को सही जानकारी दी जानी चाहिए।
राजनीतिक समीकरण साधने में जुटे दल
बिहार में जहां Voter Verification चर्चा का केंद्र बना हुआ है, वहीं सभी पार्टियां अपने चुनावी समीकरण साधने में जुटी हैं। चिराग का यह बयान साफ संकेत है कि वे NDA में बने रहेंगे और PM Modi के नेतृत्व को आगे रखकर चुनाव लड़ेंगे, भले ही नीतीश कुमार को लेकर उनका रुख पहले विरोधाभासी रहा हो।