app-store-logo
play-store-logo
August 9, 2025

Transgender Community के लिए नीतीश सरकार की ऐतिहासिक पहल, बना Bihar Kinnar Welfare Board

The CSR Journal Magazine
बिहार में Transgender समुदाय के अधिकारों और उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार ने “Bihar Rajya Kinnar Kalyan Board” का गठन किया है, जो न केवल इस हाशिए पर पड़े समुदाय की आवाज़ को बुलंद करेगा, बल्कि उन्हें Education, Vocational Training और Respectable Employment के अवसर भी प्रदान करेगा।

28 सदस्यीय Board, अध्यक्ष हैं Madan Sahni

इस नवगठित बोर्ड की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी को सौंपी गई है। 28 सदस्यीय इस समिति में सात सदस्य सीधे Transgender समुदाय से जुड़े हैं, ताकि उनकी ज़मीनी समस्याएं सीधे नीति-निर्माताओं तक पहुंच सकें। Social Welfare Department की सचिव बंदना प्रेयषी ने जानकारी दी कि इस बोर्ड का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडरों को एक सुरक्षित, समान और सम्मानजनक जीवन देने के प्रयासों को संस्थागत रूप देना है।
Transgender सदस्यों को भी मिली प्रतिनिधित्व की जगह | बोर्ड में शामिल ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों में शामिल हैं:
राजन सिंह (पटना)
अनुप्रिया सिंह
शांति नायक उर्फ सुरेश हिजड़ा (गया)
संतोष कुमार (सोनपुर)
अद्विका चौधरी (दरभंगा)
साजन कुमार (बेगूसराय)
बबली किन्नर
इनके अलावा, बोर्ड में कई विभागों के Principal Secretaries या Secretaries भी शामिल हैं – जैसे Finance, Home, General Administration, Health, Education, Law, Urban and Rural Development, आदि। इसके अलावा, Bihar State Women Commission और Women and Child Development Corporation की प्रतिनिधियों को भी इस बोर्ड में स्थान दिया गया है।

Focus: Employment और Skill Development

सरकार का मुख्य फोकस ट्रांसजेंडर समुदाय को Self-Reliant बनाना और उन्हें Skill-based Training देकर Sustainable Livelihood से जोड़ना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा Educational Programes, Skill Development Courses, और Vocational Training Camps चलाए जाएंगे। राज्य सरकार चाहती है कि ट्रांसजेंडर लोग न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हों, बल्कि उन्हें समाज में Equal Opportunities भी मिलें।

सामाजिक स्वीकार्यता और समानता की दिशा में कदम

बंदना प्रेयषी ने बताया कि यह बोर्ड सिर्फ एक symbolic body नहीं होगा, बल्कि यह नीति निर्माण और Policy Implementation में सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, “सरकार चाहती है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य भी देश के अन्य नागरिकों की तरह बराबरी के हकदार बनें और बिना किसी भेदभाव के जीवन जी सकें।”

ट्रांसजेंडर समुदाय ने जताया आभार

इस पहल के बाद ट्रांसजेंडर समुदाय में उत्साह की लहर है। बोर्ड में नामित सदस्यों ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि अब उन्हें भी समाज में Recognition और Dignity के साथ जीने का अवसर मिलेगा।
Bihar सरकार द्वारा Transgender Welfare के लिए उठाया गया यह कदम देशभर के लिए एक प्रेरणा बन सकता है। Bihar Kinnar Kalyan Board के गठन से उम्मीद की जा रही है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को न केवल समाज में जगह मिलेगी, बल्कि वे अपने अधिकारों के साथ आत्मनिर्भर जीवन भी जी पाएंगे। यह पहल राज्य में Inclusive Growth की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos