app-store-logo
play-store-logo
September 30, 2025

Russian Woman Nina Kutina बेटियों संग लौटी Russia, Karnataka High Court के आदेश पर जारी हुए Travel Documents

The CSR Journal Magazine
कर्नाटक की गुफा में रह रही Russian महिला Nina Kutina आखिरकार अपनी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ Russia लौट गई है। Karnataka High Court ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि महिला और उसकी बेटियों के लिए आवश्यक Travel Documents जारी किए जाएं। इस आदेश के बाद दस्तावेज तुरंत तैयार किए गए और शुक्रवार को उनकी वतन वापसी संभव हो पाई। लंबे समय से चर्चित यह मामला अब खत्म हो गया है।

गुफा से Restriction Centre और फिर High Court का आदेश

40 वर्षीय Nina Kutina जुलाई में अचानक चर्चा में आई थीं, जब वह अपनी दो बेटियों (उम्र 6 और 7 साल) संग उत्तर कन्नड़ जिले के गोकर्ण स्थित Ramtirth Hills की एक गुफा में रहती मिली थीं। जानकारी के अनुसार Nina का Visa पहले ही खत्म हो चुका था और वह बिना वैध दस्तावेज के भारत में रह रही थीं। गुफा में महीनों से रहने की खबर सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की और Kutina को उनकी बेटियों सहित गुफा से निकालकर Restriction Centre भेज दिया, जो बेंगलुरु से लगभग 76 किलोमीटर दूर टुमकुर में स्थित है।
मामला इसके बाद Karnataka High Court पहुंचा। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि महिला और उसकी बेटियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए और इसके लिए तुरंत जरूरी Travel Documents जारी किए जाएं। अदालत के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने तेजी से कार्रवाई की और उनके दस्तावेज तैयार कर दिए। अब Nina Kutina और उनकी दोनों बेटियां Russia वापस लौट चुकी हैं।

Husband की याचिका और DNA Report का खुलासा

यह मामला तब और जटिल हो गया जब Israeli नागरिक Dror Shlomo Goldstein अदालत पहुंचा और खुद को Nina Kutina की दोनों बेटियों का पिता बताया। उसने अपनी याचिका में अदालत से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार को नाबालिग बच्चों को अचानक भारत से किसी अन्य देश में Deport करने से रोका जाए। Goldstein ने कहा कि बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए।
केंद्र सरकार की ओर से Additional Solicitor General Arvind Kamath ने अदालत को बताया कि बच्चों की DNA Report आ चुकी है और इसे Russian सरकार को भेजा गया है। इसी आधार पर छोटे बच्चे को Russian Citizenship दी गई। इसके बाद दोनों बेटियों और उनकी मां के लिए आपातकालीन Travel Documents जारी कर दिए गए।
सरकार ने अदालत में यह भी तर्क दिया कि किसी भी व्यक्ति को, जो Visa की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक भारत में रुका हो, Deport किया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में महिला 2017 से ही ओवरस्टे कर रही थीं, लेकिन बच्चों के साथ Russia भेजना Deportation नहीं बल्कि सुरक्षित Repatriation माना जाएगा।

Matrimonial Dispute से जुड़ा विवाद और लंबी कानूनी लड़ाई

Russian Woman Nina Kutina और उनके Israeli पति Dror Shlomo Goldstein के बीच लंबे समय से वैवाहिक संबंधों में गंभीर मतभेद चल रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि Kutina अपनी दो बेटियों को लेकर भारत आ गईं और कर्नाटक के गोकर्ण इलाके की एक गुफा में रहना शुरू कर दिया। वहीं Goldstein ने अपनी बेटियों की कस्टडी का दावा करते हुए Karnataka High Court में याचिका दायर की।
अदालत ने पूरे मामले की सुनवाई के दौरान यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि दोनों नाबालिग बेटियों के हित सुरक्षित रहें। Goldstein ने बार-बार कहा कि बच्चों को उनके पिता से अलग नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि अदालत ने केंद्र सरकार के तर्कों और Russian सरकार से मिली जानकारी के आधार पर फैसला सुनाया और Nina Kutina को उनकी दोनों बेटियों के साथ Russia लौटने की अनुमति दी।

 

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

 

Latest News

Popular Videos