app-store-logo
play-store-logo
January 2, 2026

स्विट्ज़रलैंड के स्की रिसॉर्ट में नए साल की रात मातम बार में भीषण आग, 40 की मौत, 115 घायल

The CSR Journal Magazine
दक्षिणी स्विट्ज़रलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में नए साल के जश्न के दौरान एक बार में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई। हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 115 लोग घायल हुए हैं। कई की हालत गंभीर बनी हुई है। जांच जारी है, हमले की आशंका खारिज की गई है।

कैसे हुआ हादसा और कहां लगी आग

नए साल की रात करीब डेढ़ बजे क्रांस-मोंटाना स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ नामक बार में अचानक आग भड़क उठी। यह इलाका पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और उस वक्त बार युवाओं और जश्न मनाने वाली भीड़ से भरा हुआ था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग तेजी से फैली और कुछ ही सेकंड में पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि आग एक सामान्य घटना से भयावह रूप लेती चली गई।

राहत-बचाव और घायलों का इलाज

घटना के तुरंत बाद व्यापक राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। रातोंरात 13 हेलिकॉप्टर, 42 एंबुलेंस और 150 से अधिक आपातकर्मी मौके पर तैनात किए गए। वैले क्षेत्र के सियोन अस्पताल में 60 से अधिक घायलों को भर्ती किया गया, जहां आईसीयू पूरी तरह भर गई। गंभीर रूप से जले कई मरीजों को लॉज़ान, ज़्यूरिख और जेनेवा के विशेष बर्न यूनिट्स वाले अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीजों की उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच है और कई को जहरीला धुआं फेफड़ों में जाने से आंतरिक चोटें भी आई हैं।

आग इतनी घातक क्यों बनी ‘फ्लैशओवर’ का असर

अग्नि जांच विशेषज्ञों के अनुसार इस हादसे में ‘फ्लैशओवर इफेक्ट’ की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। इसमें आग लगने के बाद लपटें और गर्मी छत तक पहुंचकर तेजी से पूरे कमरे में फैल जाती हैं। अत्यधिक तापमान के कारण फर्नीचर और अन्य सामग्री ज्वलनशील गैसें छोड़ने लगती हैं, जो कुछ ही क्षणों में भड़क उठती हैं। नतीजतन, सेकंडों में पूरा कमरा आग की गिरफ्त में आ जाता है, जिससे बाहर निकलने का समय नहीं मिल पाता।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अटॉर्नी जनरल के नेतृत्व में हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। चश्मदीदों से पूछताछ और मोबाइल फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच की जा रही है। सीढ़ियों की चौड़ाई और सुरक्षा मानकों की भी पड़ताल होगी। मृतकों और घायलों की पहचान करना प्राथमिकता है, हालांकि इसमें समय लग सकता है। इटली और फ्रांस सहित कई देशों के नागरिक प्रभावित हुए हैं। यूरोपीय संघ ने चिकित्सा सहायता के लिए सिविल प्रोटेक्शन मैकेनिज़्म के तहत सहयोग का ऐलान किया है। स्विट्ज़रलैंड के राष्ट्रपति ने इसे देश की सबसे भीषण त्रासदियों में से एक बताया, जबकि कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने गहरा शोक जताया।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos