Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 29, 2025

1 अगस्त से नए वोटर्स को जोड़ने का अभियान शुरू: Form-6 भरें Youth Voters, ECI ने मांगा Political Parties से सहयोग

The CSR Journal Magazine
   Youth Voters को जोड़ने के लिए शुरू होगा विशेष अभियान, ECI ने स्पष्ट किया है कि जिन युवाओं की आयु 1 जुलाई 2025 या उससे पहले 18 वर्ष हो चुकी है या फिर 1 अक्टूबर 2025 तक पूरी हो जाएगी, वे Form-6 Online या Offline भरकर अपना Voter Registration करवा सकते हैं। इस अभियान की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक तय की गई है। ECI द्वारा इस प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार के लिए अब तक 10.2 करोड़ SMS भेजे जा चुके हैं। ये SMS उन्हें भेजे गए हैं जिन्होंने अपने गणना फॉर्म जमा किए थे। आयोग चाहता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

Political Parties से मांगा सहयोग

चुनाव आयोग ने Political Parties से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सुनिश्चित करें कि कोई eligible voter सूची से छूटे नहीं और कोई ineligible name उसमें रह न जाए। यदि कोई आपत्ति है, तो उसे तय समयसीमा में दर्ज कराया जाए।
राज्य में 24 जून 2025 तक 7.89 करोड़ voters दर्ज थे, जिनमें से 7.24 करोड़ से अधिक ने Enumeration Form जमा कर दिए हैं। इस काम में 1.6 लाख BLA (Booth Level Agents) की भागीदारी रही है, जिससे पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित हुई है।

Voter List Revision के पीछे 10 मुख्य उद्देश्य

SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया के पीछे चुनाव आयोग ने 10 प्रमुख उद्देश्य बताए हैं, जिनमें सभी मतदाताओं की सहभागिता, Digital Transparency, Political Parties की भागीदारी और समय पर corrections सुनिश्चित करना प्रमुख हैं।
अब 1 अगस्त से शुरू हो रहे इस अभियान में ECI युवाओं से अपील कर रहा है कि वे समय पर Form-6 submit करें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और बिहार के लोकतंत्र को सशक्त बना सकें

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 

Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos