बिहार की राजधानी पटना में एक सरकारी स्कूल की 12 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय की पाँचवीं कक्षा में पढ़ने वाली यह छात्रा बाथरूम में जिंदा जल गई थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए एक शिक्षक पर आरोप लगाया है।
आपत्तिजनक हालत में देखा शिक्षक को, मिली धमकी
छात्रा की बड़ी बहन के मुताबिक, छात्रा ने स्कूल के एक पुरुष और एक महिला शिक्षक को गंदा काम करते हुए आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद शिक्षक ने उसे किसी को न बताने के लिए धमकाया। छात्रा की एक सहेली ने बताया कि वह इस बात की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से करने वाली थी।
जांच में सहयोग नहीं कर रहा स्कूल
मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन सभी कैमरे खराब पाए गए। पुलिस ने स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ की, लेकिन दोपहर में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम के पहुँचने से पहले ही स्कूल बंद कर दिया गया। घटना के समय शौचालय का गेट अंदर से बंद था। मृत छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या में स्कूल के शिक्षकों का हाथ है और उन्होंने इंसाफ की मांग की है।
पुलिस ने देरी से दी सूचना, परिजन बोले- बेटी के हत्यारे को फाँसी हो
मृत छात्रा की बड़ी बहन ने बताया की स्कूल घर के पास होने के बावजूद परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई। मृत छात्रा एक गरीब परिवार से थी, उसके पिता सब्जी बेचते हैं और माँ घरों में काम करती हैं। छात्रा के पिता ने अपनी बेटी के हत्यारों को फाँसी की सजा देने की बात कही है।