Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 25, 2025

Bihar में 125 यूनिट Free Electricity का नया Formula लागू, Sub-meter वाले Tenants को नहीं मिलेगा फायदा

The CSR Journal Magazine
 Bihar सरकार की 125 यूनिट Free Electricity Scheme को लेकर बिजली कंपनियों ने पूरी प्रक्रिया स्पष्ट कर दी है। Domestic Consumers को अब हर महीने 125 यूनिट तक की बिजली Free मिलेगी, लेकिन इसमें कुछ शर्तें लागू होंगी। खासकर Sub-meter वाले Tenants को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, जिससे कई किराएदार योजना से बाहर हो सकते हैं।

 कैसे होगी 125 यूनिट की गणना?

 बिजली कंपनियों के अनुसार, उपभोक्ता को भेजे जाने वाले Electricity Bill की अवधि पर यूनिट का निर्धारण होगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी ग्राहक को 30 दिन के बजाय 40 दिन का बिल मिला, तो उसे Pro-rata Calculation के आधार पर 167 यूनिट तक Free Electricity मिलेगी। वहीं अगर किसी को सिर्फ 25 दिन का बिल मिला, तो केवल 104 यूनिट Free मानी जाएगी और बाकी पर भुगतान करना होगा।

Zero Bill कैसे मिलेगा?

अगर आपकी Monthly Consumption 125 यूनिट तक है, तो आपको Energy Charge, Fixed Charge और Electricity Duty नहीं देनी होगी। लेकिन अगर आप 126 यूनिट बिजली खर्च करते हैं, तो उस एक अतिरिक्त यूनिट पर Subsidized Rate के साथ-साथ ज्यादा Connected Load पर Penalty भी लागू हो सकती है।

Sub-meter वाले किराएदारों को नहीं मिलेगा Free Electricity का लाभ

 बिजली कंपनी ने स्पष्ट किया है कि Sub-meter पर बिजली उपयोग करने वाले Tenants इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे। सिर्फ वही किराएदार जिनके नाम पर वैध कनेक्शन हैं, वे ही Free Electricity के पात्र होंगे।

Prepaid Meter वालों को कैसे मिलेगा लाभ?

Smart Prepaid Meter Users के लिए भी यह योजना लागू है। जब तक वे 125 यूनिट तक बिजली का उपयोग नहीं करेंगे, तब तक उनसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अगर किसी महीने Advance Recharge किया गया है, तो अगले Billing Cycle में उस राशि को Adjust कर दिया जाएगा।

Solar Energy Plan से जुड़ी नई पहल

SBPDCL (South Bihar Power Distribution Company Ltd.) के GM (Revenue) अरविंद कुमार ने बताया कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं की छतों पर 1.1 kW Solar Plant लगाने की योजना है। Kutir Jyoti Yojana के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को पूरी सहायता दी जाएगी, जबकि अन्य को Subsidy दी जाएगी।

Rooftop Solar लगाने वालों को भी Free Electricity का लाभ

जिन उपभोक्ताओं ने पहले से Solar Power Plant लगा रखा है, उनकी Net Supply से Company द्वारा दी गई बिजली घटाई जाएगी। इसके बाद जो शेष यूनिट बचेंगी, उनमें 125 यूनिट तक Free Electricity का लाभ मिलेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos