कटिहार जिले के फासिया प्राथमिक विद्यालय में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जब एक छात्र स्कूल में ही बंद रह गया। उसने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसकी गर्दन फंस गई। इसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगा। कई घंटे बाद लोग उसकी मदद के लिए लोग पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सरिया काटकर उसे बाहर निकाल लिया।
खिड़की की सरिया में फंस गया गौरव कुमार
बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा का छात्र गौरव कुमार, जो ताजगंज फासिया वार्ड नंबर 45 निवासी पप्पू रॉय का पुत्र है, स्कूल पढ़ने गया था। कक्षा के दौरान शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए, लेकिन इस बीच छात्र गौरव कक्षा में ही रह गया। कुछ देर बाद जब गौरव को कोई दिखाई नहीं दिया, तो उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, मगर उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची। मदद की उम्मीद में गौरव खिड़की के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, लेकिन खिड़की की सरिया में फंस गया और रोने लगा।
सरिया काटकर गौरव को बाहर निकाला
इधर, बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पहले उन्होंने स्कूल का ताला तोड़ा और फिर खिड़की की सरिया काटकर गौरव को बाहर निकाला। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की नजर पड़ी, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इस लापरवाही को लेकर अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
जिला शिक्षापदाधिकारी ने लिया मामले पर संज्ञान
इस पूरी घटना पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राहुल चंद्र चौधरी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की जानकारी मिली है और संबंधित प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।