लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने दावा किया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और विपक्ष का कोई अता-पता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रही है। लेकिन इसका उद्देश्य यह नहीं है कि सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारेगी, बल्कि इसका मतलब है कि एनडीए के प्रत्याशी जहां-जहां भी चुनाव लड़ेंगे, वहां लोजपा (आर) के कार्यकर्ता मजबूती से उनके समर्थन में प्रचार करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।
मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष को हुलास पांडे का करारा जवाब, बताया देशहित का मामला
हुलास पांडे ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ भारत के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में रहेगा और अवैध घुसपैठियों को सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह देशहित से जुड़ा मामला है, इस पर विवाद करना अनुचित है। चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदाता सूची बनाने की कोशिश कर रहा है और उसे राजनीतिक रंग देना गलत है
कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना चिराग पासवान का हक: हुलास पांडे
बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर चिराग पासवान द्वारा लगातार सवाल उठाने को लेकर पूछे गए सवाल पर हुलास पांडे ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं, लेकिन बिहार सरकार में शामिल नहीं हैं। समर्थन जरूर है, लेकिन अगर कोई बड़ी घटना घटती है तो नेता होने के नाते चिराग जी जनता की भावना को उठाते हैं और प्रशासन से सवाल करते हैं। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है और सवाल उठाना लोकतंत्र का हिस्सा है।
सीट शेयरिंग पर जल्द फैसला, गया में चिराग पासवान की महारैली तैयारी
सीट शेयरिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर हुलास पांडे ने कहा कि, इस विषय पर एनडीए के घटक दल आपस में बैठक कर बहुत जल्द तय कर लेंगे कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।