प्रधानमंत्री Narendra Modi और उनकी मां के खिलाफ कथित तौर पर इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा पर बवाल बढ़ गया है। इस घटना के विरोध में NDA Mahila Morcha ने गुरुवार, 4 सितंबर को Bihar Bandh का आह्वान किया है। बंद सुबह 7 AM से 12 Noon तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, जनता को असुविधा न हो, इसके लिए Emergency Services जैसे Ambulance, Hospital और अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरी तरह से बंद से मुक्त रखा गया है।
आपातकालीन सेवाओं पर नहीं होगा असर
इस मुद्दे पर NDA के घटक दलों ने मंगलवार को BJP State Headquarters, Patna में एक संयुक्त Press Conference आयोजित की। इसमें BJP State President Dilip Jaiswal ने कहा कि RJD-Congress के मंच से ‘Voter Adhikar Yatra’ के दौरान प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ जो शब्द इस्तेमाल किए गए, वे केवल PM Modi की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है। उन्होंने कहा कि Bihar Culture में मां को देवी का स्थान दिया गया है और ऐसी अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बंद के दौरान आम लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। Emergency Services Exempted रहेंगी ताकि मरीजों और आम जनता पर कोई बुरा असर न पड़े।
“यह बिहार का भी अपमान है” – BJP
Dilip Jaiswal ने कहा कि यह घटना न सिर्फ प्रधानमंत्री का बल्कि बिहार का भी अपमान है। उन्होंने जनता से अपील की कि 4 सितंबर को होने वाले बंद में शामिल होकर RJD और Congress की इस हरकत के खिलाफ एकजुटता दिखाएं।
JDU और HAM ने भी लिया सख्त रुख
JDU State President Umesh Singh Kushwaha ने कहा कि “महागठबंधन की यात्रा के दौरान जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह न केवल Democratic Values के खिलाफ है बल्कि मां के पूजनीय पद का भी अपमान है। बिहार की धरती कभी ऐसी हरकत को माफ नहीं करेगी।”
वहीं, HAM (Hindustani Awam Morcha) State President Anil Kumar ने इसे Jungle Raj की मानसिकता बताते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस जनता को फिर उसी दौर में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना ने बिहार की जनता को गुस्से से भर दिया है और यही कारण है कि लोग NDA के इस बंद में स्वेच्छा से शामिल होंगे।
NDA Mahila Morcha सड़कों पर उतरेगा
NDA Mahila Morcha ने साफ कर दिया है कि वे इस अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में 4 सितंबर को सड़कों पर उतरेंगे। यह बंद केवल विरोध का प्रतीक नहीं बल्कि आने वाले चुनावों में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा भी बन सकता है।
Bihar Politics में बढ़ेगा असर
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह मुद्दा Bihar Assembly Elections में NDA के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है। क्योंकि PM Modi की लोकप्रियता और उनके परिवार पर हमला, सीधे तौर पर जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। NDA Leaders का कहना है कि यह अपमान बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में इसका असर साफ नजर आएगा। प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ हुई कथित अभद्र टिप्पणी ने बिहार की राजनीति को हिला कर रख दिया है। NDA ने इसे एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए Bihar Bandh का आह्वान किया है। अब 4 सितंबर को होने वाला यह Chakka Jam बिहार की राजनीति की दिशा और चुनावी माहौल दोनों को प्रभावित कर सकता है।