Home हिन्दी फ़ोरम Youth Day – युवाओं के रोजगार के लिए क्या है सरकारी योजनाएं

Youth Day – युवाओं के रोजगार के लिए क्या है सरकारी योजनाएं

2307
0
SHARE
 
National Youth Day 2024 देशभर में आज का दिन नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जा रहा है। स्वामी विवेकानंद की जयंती ( Swami Vivekanand Birthday celebrated as National Youth Day in India) को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। UNO द्वारा साल 1984 में युवा दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। इस दिन को मनाने का मकसद युवाओं को प्रेरित करना है। आज भारत का युवा ना सिर्फ सुनहरे भविष्य का रास्ता गढ़ रहा है बल्कि खुद के साथ-साथ देश को भी सशख्त बना रहा है। आज का युवा ना सिर्फ नौकरी तलाशता है बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर नौकरी देने वाला बन रहा है। ऐसे युवाओं को सरकार भी अपनी योजनाओं से उन्हें सक्षम बना रही है। Government Schemes for Youth Employment
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के युवाओं को सक्षम और सशक्त (Youth Empowerment) बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए तमाम तरह की युवाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत की है। पीएम मोदी अपने हर संबोधन में युवा शक्ति पर जोर देते हैं। साथ ही देश के युवाओं से अपील भी करते हैं कि देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाए (Youth Power)। मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए पिछले 9 वर्षों में कई योजनाएं शुरू की गई हैं। तो National Youth Day के ख़ास अवसर पर आईये जानते है युवाओं के रोजगार के लिए क्या है सरकारी योजनाएं।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना Pradhanmantri Rojgar Yojana

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पीएमआरपीवाई) के तहत मोदी सरकार देश के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए ऋण सहायता प्रदान कर रही है।  कोई भी बेरोजगार युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहता है तो इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करेगी और उन्हें एक नया व्यवसाय शुरू करने में मदद करेगी। जिसके लिए बेरोजगार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन मुहैया कराया जाएगा। PMRY Loan के तहत प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा। फिर Government Job Training के सफल समापन के बाद सरकार Loan देगी, PMRY Loan Yojna के रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई है। आप अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो यहां क्लिक करें।

आत्मनिर्भर भारत योजना

कोरोना काल में बहुत लोगों की नौकरी छिन गई, बहुत लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे में मोदी सरकार ने इस आर्थिक संकट से देश के युवाओं को निकालने के लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाई) की शुरुआत की। सरकार आत्मनिर्भर भारत को दो बार सफलता मिलने के बाद एक बार फिर लॉन्च किया है। इस योजना के तहत नौकरी से लेकर व्यवसाय तक के सभी क्षेत्रों को कवर करके लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का पैकेज 20 लाख करोड़ रुपये है। यह योजना देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 में 12 नई घोषणाएं की गई हैं जो अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में सहायक होंगी। Know more about Atma Nirbhar Bharat here

राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) योजना Rashtriya Career Seva Yojana

श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा संचालित यह रोजगार मैचिंग, करियर परामर्श, व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल विकास पाठ्यक्रमों, शिक्षुता, इन्टर्नशिप आदि पर सूचना आदि जैसी विविध रोजगार संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय रोजगार सेवा के रूपान्तरण करने के लिए एक परियोजना है। इस परियोजना में तीन महत्वपूर्ण घटक शामिल है यानी कि एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) (II) आदर्श करियर केंद्र; तथा (III) रोजगार कार्यालयों को आपस में जोड़ना।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना Pradhanmantri Mudra Loan Yojana

पीएम मोदी ने साल 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री लोन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के जरिए छोटे कारोबारी और युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन प्रदान करना है। कोई भी व्यक्ति जो खुद का व्यवसाय (Self Business) शुरू करना चाहता है तो वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 10 लाख तक का मुद्रा लोन हासिल कर सकता है।

पीएम वाणी योजना (PM-WANI Yojna)

आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन गया है। वहीं देश को डिजिटल की दुनिया में भारत को आगे करने के लिए मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कारण केंद्र सरकार द्वारा पीएम वाणी योजना निकाला गया है। PM Free Wifi Scheme के कारण देश भर में सार्वजनिक वाईफाई सेवा का बड़ा नेटवर्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी मदद प्रदान की जा रही है। PM-WANI Yojana से लोगो का रोज़गार बढ़ेगा और आमदनी में भी वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन आने वाले प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) की फ्लैगशिप योजना है। जिसका कार्यान्वयन राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन द्वारा किया जा रहा है। इस कौशल प्रमाणीकरण योजना का उद्देश्य, युवाओं को उद्योग-संबंधी कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करवाना है, जो बेहतर आजीविका प्राप्त करने और उनके रोजगार तथा स्व-रोजगार की आवश्यकता को पूर्ण करने में सहायता करेगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) PM Rojgar Srijan Karyakram

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) का एक प्रमुख क्रेडिट-लिंक्ड आर्थिक सहायता कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य गैर-कृषि क्षेत्र में सूक्ष्म उद्यम स्थापित करके परम्परागत शिल्पकारों और बेरोजगार युवाओं हेतु स्व-रोजगार के अवसर सृजित करके उनकी सहायता करना है।

पीएम- स्वनिधि योजना PM SVANidhi Yojana

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनीधि) योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में उन स्ट्रीट वेंडरों को जमानत मुक्त कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना था जो कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुए उनके व्यवसायों को फिर से शुरू करने के लिए यह योजना 01 जून, 2020 से शुरू की गई है।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान (पीएमजीकेआरए) Gareeb Kalyan Rojgar Abhiyan

गरीब कल्याण रोजगार अभियान (जीकेआरए) एक 125-दिवसीय अभियान है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 20 जून, 2020 को शुरू किया गया था, इसके लिए 50,000 करोड़ रुपये के संसाधन पैकेज के साथ 6 राज्यों के 116 चयनित जिलों में 25 कार्यों पर ध्यान केंद्रित, और गांवों को सार्वजनिक बुनियादी ढांचे से परिपूर्ण करके तथा आय सृजन गतिविधियों को बढ़ावा देकर एवं दीर्घकालिक आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए आजीविका संपत्ति के निर्माण के द्वारा संकटग्रस्त लोगों को तत्काल रोजगार और आजीविका के अवसर प्रदान करने की बहुआयामी रणनीति के माध्यम से कोविड -19 महामारी से लौटे प्रवासी कामगारों और इसी तरह से प्रभावित ग्रामीण आबादी के मामलों का निपटान करना था। इस योजना के लिए वेबसाइट लिंक आजीविका – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) है।