app-store-logo
play-store-logo
December 17, 2025

खुशखबरी: PM स्वनिधि योजना 2030 तक, फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगा ज्यादा Loan और डिजिटल लाभ

The CSR Journal Magazine
Bihar: नरकटियागंज में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को अब मार्च 2030 तक बढ़ा दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित फुटपाथ विक्रेताओं के व्यवसाय को पुनर्जीवित करना है। आयुक्त नगर निगम बेतिया एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नरकटियागंज लक्ष्मण तिवारी के निर्देशन में नगर परिषद कार्यालय में एक बैंकर्स समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।

ऋण राशि में बड़ी बढ़ोतरी, लाभार्थियों के लिए राहत

पुनर्गठित योजना के तहत अब ऋण की राशि पहले से अधिक होगी। अब पहली किस्त 10 हजार रुपये के बजाय 15 हजार रुपये दी जाएगी, दूसरी किस्त 20 हजार रुपये की जगह 25 हजार रुपये होगी, जबकि तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की यथावत रहेगी। यह ऋण न्यूनतम ब्याज दर पर प्रदान किया जाएगा। नगर मिशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इससे फुटपाथ व छोटे व्यापारी अपने व्यवसाय के लिए पर्याप्त कार्यशील पूंजी प्राप्त कर सकेंगे।

बैंकर्स को दिया शीघ्र निष्पादन का निर्देश

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सतीश कुमार ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया कि वे पीएम स्वनिधि योजना के तहत लंबित और नए आवेदनों का सत्यापन करके त्वरित ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित और वापस किए गए आवेदनों को जल्द निपटाने की जिम्मेदारी बैंक स्तर पर पूरी तरह सुनिश्चित की जाए।

कैम्प मोड में ऋण वितरण की तैयारी

बैंकर्स ने आश्वासन दिया कि वे सामुदायिक संगठकों और संसाधन व्यक्तियों के सहयोग से सभी आवेदनों का कैम्प मोड में निष्पादन करेंगे। इस बैठक में एसबीआई, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक समेत अन्य बैंक प्रतिनिधि, सामुदायिक संगठक और स्वनिधी ऑपरेटर मौजूद रहे।

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा, कैशबैक का लाभ

बैठक में यह भी सुझाव दिया गया कि ऋण वितरण के समय वेंडरों को डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके लिए उन्हें क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे डिजिटल लेनदेन पर योजना के तहत कैशबैक का लाभ उठा सकें। इससे न केवल व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि डिजिटल वित्तीय साक्षरता भी प्रोत्साहित होगी।

योजना से फुटपाथ विक्रेताओं को मिलेगा मजबूती का नया अवसर

इस विस्तारित योजना से नारकटियागंज के फुटपाथ विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय को मजबूत करने का अवसर मिलेगा। ऋण राशि में वृद्धि और डिजिटल भुगतान की सुविधा से ये व्यापारी अपनी कमाई बढ़ा सकेंगे और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean upda
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos