app-store-logo
play-store-logo
January 29, 2026

साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी मौत इंजेक्शन से लेकर सोशल मीडिया पोस्ट तक, कई सवालों में उलझा मामला

The CSR Journal Magazine
राजस्थान की चर्चित साध्वी प्रेम बाईसा की जोधपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सनसनी फैला दी है। सांस की तकलीफ, आश्रम में लगाया गया इंजेक्शन, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत, चार घंटे बाद सोशल मीडिया पोस्ट और पोस्टमार्टम से इनकार जैसे कई पहलुओं ने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, वहीं फॉलोअर्स और समर्थक मौत को सामान्य मानने से इनकार कर रहे हैं।

आश्रम में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

बुधवार सुबह जोधपुर के पाल गांव स्थित आश्रम में साध्वी प्रेम बाईसा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद आश्रम में ही नर्सिंग स्टाफ को बुलाया गया, जहां उन्हें एक इंजेक्शन दिया गया। परिजनों और आश्रम से जुड़े लोगों के अनुसार, इंजेक्शन के बाद कुछ समय के लिए राहत मिली, लेकिन करीब एक घंटे के भीतर हालत फिर बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, जब साध्वी को लाया गया, तब शरीर में कोई हलचल नहीं थी।

कौन सा इंजेक्शन लगा? यही सबसे बड़ा सवाल

मामले का सबसे अहम और संवेदनशील पहलू वह इंजेक्शन है, जो अस्पताल पहुंचने से पहले आश्रम में लगाया गया। प्रेक्षा अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण जैन के अनुसार, साध्वी के पिता ने बताया कि बुखार और सांस की शिकायत पर नर्सिंग स्टाफ द्वारा इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके बाद वह निढाल हो गईं। हालांकि, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंजेक्शन कौन सा था, किसने लगाया और क्या वह चिकित्सकीय रूप से सुरक्षित था। यही वजह है कि लोग इस बिंदु को मौत से सीधे जोड़कर देख रहे हैं।

चार घंटे बाद सोशल मीडिया पोस्ट, सुसाइड नोट की चर्चा

साध्वी प्रेम बाईसा की मौत को लेकर विवाद तब और गहरा गया, जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से मौत के करीब चार घंटे बाद एक लंबी पोस्ट सामने आई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी मौत शाम करीब 5:30 बजे हो चुकी थी, जबकि सोशल मीडिया पोस्ट रात 9:28 बजे किया गया। इस पोस्ट को कथित “सुसाइड नोट” बताया जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि मौत के बाद पोस्ट कैसे हुआ—क्या यह पहले से शेड्यूल था या किसी और ने पोस्ट किया? इस रहस्य ने जांच की आवश्यकता को और मजबूत कर दिया है।

पोस्टमार्टम से इनकार और फॉलोअर्स का विरोध

मौत के बाद हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब साध्वी के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। डॉक्टरों ने कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाने और एंबुलेंस की सुविधा देने की बात कही, लेकिन परिजनों ने एंबुलेंस लेने से मना कर दिया और निजी वाहन से शव को ले जाया गया। इस फैसले से साध्वी के फॉलोअर्स और समर्थकों में आक्रोश फैल गया। रात को आश्रम के बाहर हंगामा हुआ और लोगों ने आरोप लगाया कि सच्चाई छुपाने की कोशिश हो रही है।

सोशल मीडिया विवाद और राजनीतिक मांगें

पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर साध्वी प्रेम बाईसा काफी चर्चा में रही थीं। उन्होंने एक व्यक्ति पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत भी की थी। आरोपी के परिवार ने माफी मांगी, जिसके बाद साध्वी ने उदारता दिखाते हुए उसे माफ कर दिया था। बावजूद इसके, एडिटेड वीडियो दोबारा वायरल हुआ, जिससे वह मानसिक रूप से आहत बताई जा रही थीं। इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को टैग कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मामला केवल एक मौत का नहीं, बल्कि सच्चाई और न्याय का है।
साध्वी प्रेम बाईसा की मौत फिलहाल एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। इंजेक्शन, सोशल मीडिया पोस्ट, पोस्टमार्टम से इनकार और पूर्व विवाद, ये सभी पहलू सवालों के घेरे में हैं। अब निगाहें प्रशासन और जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि क्या सच सामने आ पाएगा या यह रहस्य यूं ही गहराता जाएगा।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos