app-store-logo
play-store-logo
October 30, 2025

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: OTT Release Date Out: थिएटर में ठंडी पड़ी फिल्म अब Netflix पर लगाएगी आग

The CSR Journal Magazine
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की चर्चित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन अब यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है। फैंस के बीच इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा है कि यह मूवी आखिर कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी।

2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रही फीकी

दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर रिलीज से पहले भारी उत्साह देखा गया था। वरुण और जाह्नवी की जोड़ी, म्यूजिक और प्रमोशन ने सोशल मीडिया पर काफी हाइप बनाई थी। हालांकि, थिएटर में फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही। आलोचकों और दर्शकों दोनों ने कहानी को कमजोर बताया, जिसकी वजह से यह फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई।

कलेक्शन रहा निराशाजनक, ‘कांतारा चैप्टर 1’ से क्लैश पड़ा भारी

फिल्म का मुकाबला ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कांतारा चैप्टर 1 से हुआ, जिसके चलते इसका बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 64 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 98 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया। इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए यह आंकड़ा काफी कम माना गया।

ओटीटी रिलीज की तारीख तय, Netflix पर स्ट्रीम होगी फिल्म

अब वही फ्लॉप फिल्म ओटीटी पर अपनी नई पारी शुरू करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को 27 नवंबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके डिजिटल राइट्स पहले ही नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए थे। हालांकि, इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि नवंबर की शुरुआत में प्लेटफॉर्म की तरफ से इसका एलान किया जाएगा।

क्यों जल्दी आ रही फिल्म ऑनलाइन?

आमतौर पर जो फिल्में थिएटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं करतीं, उन्हें जल्दी ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है ताकि नुकसान की भरपाई की जा सके। ऐसा ही कुछ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के साथ भी हुआ है। रिलीज के लगभग डेढ़ महीने के भीतर ही इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उतारने की तैयारी है, जिससे मेकर्स को ओटीटी व्यूअरशिप के जरिए फायदा मिल सके।

नवंबर में ओटीटी और थिएटर पर होगा मनोरंजन का संग्राम

नवंबर 2025 सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार महीना साबित होने जा रहा है। इस महीने में इक्कीस, वृषभ, हक, दे दे प्यार दे 2, 120 बहादुर और तेरे इश्क में जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। ऐसे में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की ओटीटी एंट्री दर्शकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प साबित हो सकती है।

रोमांस, म्यूजिक और ड्रामा का तड़का

हालांकि थिएटर में फिल्म का जादू नहीं चला, लेकिन ओटीटी पर यह नई जान पा सकती है। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री, म्यूजिकल टच और इमोशनल ड्रामा शायद घर बैठे दर्शकों को ज्यादा पसंद आए। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर इसका आनंद ले सकते हैं।
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन: ₹13.10 करोड़ खबर है। Kantara: Chapter 1: घरेलू भारत में पहली कुछ ही दिन में लगभग ₹334 करोड़ नेट तक पहुंच गई थी।वहीं वैश्विक स्तर पर इसकी कमाई ₹800 करोड़+ के करीब बताई जा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos